Header banner

“एक राज्य एक पंचायत चुनाव” (One state one panchayat election) की मांग को लेकर सतपुली में गरजे पंचायत प्रतिनिधि

admin
FB IMG 1724509131651

पौड़ी प्रधान संगठन अध्यक्ष कमल रावत ने की दो साल कार्यकाल बढ़ाने की मांग 

  • “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” (One state one panchayat election) की मांग को लेकर सतपुली में गरजे पंचायत प्रतिनिधि
सतपुली/मुख्यधारा
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधि पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत संगठन द्वारा एक सूत्रीय मांग “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” (One state one panchayat election) को लेकर संवाद यात्रा का तीसरा पड़ाव शनिवार 24 अगस्त 2024 को सतपुली, पौड़ी जिले में रहा।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से एक सूत्रीय मांग को लेकर, संगठन की मजबूती के लिए संवाद स्थापित किया गया। साथ ही आगे की रणनीति को लेकर भी विस्तार से संवाद किया गया।
FB IMG 1724509123834
पौड़ी जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन कमल रावत ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत संवाद यात्रा, जो कि एक सूत्रीय मांग “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” का शुभारंभ केदार बाबा के आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री की विधानसभा के गोलजू देवता के दरबार में अर्जी लगा कर आगे की  रणनीति तय की जाएगी।
FB IMG 1724509126182
कमल रावत ने प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया।
Screenshot 20240825 090641 Video Player
इस दौरान उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि सरकार के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की मांग के लिए हम सभी को बढ़-चढ़कर एक मंच पर आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सड़क से सदन तक आंदोलन की आवश्यकता पड़ेगी तो एक व्यापक जन आंदोलन भी किया जायेगा।
FB IMG 1724509121074 FB IMG 1724553905643
सपपुली संवाद यात्रा में संगठन संरक्षक जगत मर्तोलिया,  प्रधान संघठन प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्भल, संगठन महासचिव सुधीर रतूड़ी रानीपोखरी प्रधान, विनोद बिजल्वाण उपाध्यक्ष संगठन, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ रुद्रप्रयाग देवेन्द्र सिंह भंडारी, उखीमठ ब्लाक प्रधान अध्यक्ष सुभाष रावत, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह नेगी  मीडिया प्रभारी संगठन, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ पौड़ी कमल रावत, पौड़ी जिला संयोजक महादेव बहुगुणा, रुकम रावत, सत्य हर्शवाल, प्रमुख रुचि कैंतुरा दुगड्डा ब्लॉक, दीपक भंडारी जहरीखाल, प्रशांत कुमार प्रमुख नैनीडांडा, गायत्री देवी प्रमुख खिर्सू ब्लॉक, अध्यक्ष  देवेन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट, किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह, रघुवीर पटवाल, पंकज पोखरियाल, विजय दर्शन बिष्ट, रमेश चंद्र, सरदार सिंह, बृजमोहन बहुगुणा, विपिन धस्माना, अर्जुन सिंह, अनिल नेगी, सुनीता बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य  विनोद डबराल  यमकेशवर, कैलाश चंद खिर्सू, प्रधान विकास रावत, रुकने सिंह सहित जिले से सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Screenshot 20240825 090346 Gallery
Next Post

यूपीएस पेंशन न्यू स्कीम (UPS Pension New Scheme) : केंद्र ने सरकार ने 'यूनिफाइड पेंशन स्कीम' शुरू करने का किया एलान, जानिए इस स्कीम के बारे में और नौकरीपेशा लोगों को क्या होगा फायदा

UPS Pension New Scheme : केंद्र ने सरकार ने ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ शुरू करने का किया एलान, जानिए इस स्कीम के बारे में और नौकरीपेशा लोगों को क्या होगा फायदा मुख्यधारा डेस्क  मोदी सरकार की शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक […]
IMG 20240825 WA0008

यह भी पढ़े