ऑनलाइन वेबिनार में छात्रों को आत्म दृढ़ इच्छा शक्ति व योग के महत्व से किया जागरूक - Mukhyadhara

ऑनलाइन वेबिनार में छात्रों को आत्म दृढ़ इच्छा शक्ति व योग के महत्व से किया जागरूक

admin
Screenshot 20210717 221710 Gallery
अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि एवं महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साझा प्रयास से एक ऑनलाइन वेबिनार “Psycho-Social Support for Covid-19 Stuation” शीर्षक का सफल आयोजन किया गया।

इस वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ. किरण चंदेल, सीनियर लेक्चरर, महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा छात्रों को कोविड के प्रति जागरूक एवं समाज के प्रति हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी को बखूबी समझाया गया।
Screenshot 20210717 221701 Gallery
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर पुष्पा नेगी ने छात्रों को आत्म दृढ़ इच्छा शक्ति एवं योग के  महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर पेटवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) के द्वारा किया गया  एवं डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) के द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. आशा देवी, डॉ. दलीप सिंह, डॉ. लक्ष्मी दत्त गार्गी, डॉ. रेणु गौतम मंद्रवाल, डॉ. पूनम भूषण, डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. कमलापति चमोली, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. नवीन चन्द्र खंडुरी, डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. अंजना  फर्स्वान, डॉ. सीताराम नैथानी, डॉ. मंजु काठैत , डॉ. निधि छाबरा, डॉ. दीप्ति राणा, डॉ. शशि,  डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. प्रकाश चन्द्र फोंदनी, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. ममता सेमवाल, डॉ. कनिका बढ़वाल, डॉ.तनुजा मौर्य, डॉ. दुर्गेश नौटियाल, डॉ. ममता भट्ट, डॉ. मकान प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ. दीपाली रतुड़ी, डॉ. दयाधर सेमवाल, डॉ. रुचिका कटियार आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : योगनगरी में हुक्का गुड़गुड़ाकर हुड़दंग करने वाले तीन गिरफ्तार। मुकदमा दर्ज

यह भी पढे : Breaking : मरीजों को देख रहे सरकारी डॉक्टर को आखिर क्यों धमकाया इस अधिकारी ने? डॉक्टर ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए पूरा मामला

यह भी पढे : स्वास्थ्य मंत्री का श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत। श्रीनगर, खिर्सू, पैठाणी में उमड़ी भारी भीड़

यह भी पढे : बड़ी खबर : परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए 34 करोड़ स्वीकृत

Next Post

स्पर्श गंगा ने  संवेदना पखवाड़े के अंतर्गत किया स्वच्छ्ता प्रहरियों का सम्मान

हरिद्वार/मुख्यधारा स्पर्श गंगा अभियान के प्रणेता डा.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस को स्पर्श गंगा परिवार के सदस्य मना रहे हैं “संवेदना पखवाड़ा”,डा.निशंक का व्यक्तित्व उनके सहृदय व्यवहार,लोगों से सीधा संवाद ,सृजनशीलता तथारचनात्मकता के साथ भावनात्मक है।ये भाव उन्हें पृथक […]
PicsArt 07 17 10.39.25

यह भी पढ़े