पहलगाम अटैक : भारत सरकार के खड़े फसलों के बाद पाकिस्तान तेवर नरम पड़े, पीएम शाहबाज ने कहा- हम जांच के लिए तैयार

admin
pm

पहलगाम अटैक : भारत सरकार के खड़े फसलों के बाद पाकिस्तान तेवर नरम पड़े, पीएम शाहबाज ने कहा- हम जांच के लिए तैयार

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कड़े फैसलों पर पाकिस्तान सरकार के तेवर नरम पड़े हैं। भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कसता जा रहा है। पाकिस्तान को लगने लगा है कि भारत जरूर जवाबी हमला करेगा।

भारत द्वारा लगातार लिए जा रहे एक्शन के बाद अब पाकिस्तान घबराया हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के तमाम बड़े नेता जहां बौखलाहट में बिना सिर-पैर के बयान दे रहे थे, तो वहीं अब पाक पीएम ने शांति का रास्ता अपनाने की बात की है।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के काकुल में पाक मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज ने कहा, “पहलगाम में हुई हालिया घटना इस निरंतर दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लिया गया सिंधु जल संधी को खत्म करने का एलान एक बड़ा फैसला है और इस फैसले को लेकर पाकिस्तान काफी ज्यादा बोखलाया हुआ है।

पाक पीएम ने इस फैसले को लेकर कहा, “पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किस को भी इस बारे में गलती नहीं करनी चाहिए। यह देश 240 मिलियन लोगों का है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे खड़े हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया। द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। हमले के बाद सबसे पहले टीआरपी ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी। गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने किया आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand: पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश

Uttarakhand: पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर […]
d 1 67

यह भी पढ़े