Harela : 16 जुलाई से लोक पर्व हरेला का आगाज, लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण व नागनाथ पोखरी रेंज में विभिन्न फलदार एवं चारा प्रजातियों के पौधों का रोपण
चमोली/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आज रविवार 16 जुलाई से लोक पर्व हरेला का आगाज हो गया है। इसके साथ ही हरेला से पर्यावरण को संरक्षित करने का अहम अभियान भी शुरू हो गया है। हरेला में वन विभाग के साथ ही आमजन भी को बढ़-चढ़कर पौधारोपण कर रहे हैं।
आज 16 जुलाई 2023 को लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ के नेतृत्व में ग्राम आगरचट्टी तथा वन पंचायत टैटुणा में हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं चारा प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
ग्राम आगरचट्टी में व्यापार संघ अध्यक्ष विजय सिंह रावत, उपाध्यक्ष बचन सिंह नेगी तथा ग्राम प्रधान आगरचट्टी आदि के द्वारा पौधरोपण किया गया। खनसर अनुभाग के वन पंचायत टैटुणा में नव युवक मंगल दल द्वारा हरेला वन महोत्सव के तहत माईंथान- मेहलचौरी मोटर मार्ग के किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें युवा मंगल दल द्वारा जन यात्रा के माध्यम से लोगों को भी वृक्षारोपण हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी लोहवा प्रदीप कुमार गौड़, रणजीत सिंह बर्त्वाल वन आरक्षी तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नागनाथ पोखरी रेंज में भी हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया
वहीं दूसरी ओर नागनाथ पोखरी रेंज क्षेत्र के अंतर्गत भी हरेला पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने जी ने पदम पौधे का रोपण किया इसके साथ ही अन्य वन कर्मियों को ग्रामीणों ने भी विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं चारा प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
बताते चलें कि हरेला का पर्व राज्य में आगामी 1 माह तक चलता रहेगा। इस दौरान व क्षेत्रों, वन पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर न सिर्फ पौधारोपण किया जाएगा, बल्कि इसके संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।