आर्थिक रूप से सक्षम एवं सम्पन्न लोगों की भेंट चढ़ रही पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) - Mukhyadhara

आर्थिक रूप से सक्षम एवं सम्पन्न लोगों की भेंट चढ़ रही पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)

admin
n 1

आर्थिक रूप से सक्षम एवं सम्पन्न लोगों की भेंट चढ़ रही पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही आवासीय योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच हुई तो नपेंगे कई विभागीय कार्मिक

नीरज उत्तराखंडी/चकराता

सरकार द्वारा राज्य के आवास विहीन नागरिकों का जीवन सुखमय बनाने के उद्देश्य से घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत राजकीय सहायता दी जा रही हैं, आर्थिक रूप से अक्षम बहुत से लोगों के पास पैसा न होने के कारण उनके पास पक्का मकान नहीं होता है, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है, घर बनाने के लिए सक्षम नहीं हैं, उन लोगों को सरकार की ओर से वित्तीय मदद के रूप में शहरी क्षेत्र के लोगों को 1,20,000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को 1,30,000 रुपये घर बनाने के लिए दिया जाता है, लेकिन सरकारी योजनाओं का धरातल पर ठीक से क्रियान्वयन न होने से सामज की अंतिम पंक्ति पर बैठे आर्थिक रूप से अक्षम पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

n 2

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबको घर मुहैया कराने के सपने को साकार करने के लिए जिम्मेदार विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी ही पलीता लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। अधिकारी की मनमानी व गैरजिम्मेदार रवैये के चलते प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ आवास से वंचित लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

ऐसे ही कई मामले जनपद देहरादून के पर्वतीय जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के विकास खंड चकराता में सामने आये हैं, जहां पीएम आवासीय योजना की आस में अबलाओं की आंखें पथरा गई, लेकिन उनके आंगन तक आवासीय योजना के लाभ की किरण नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में सबका साथ विकास और विश्वास महज एक सपना बन कर रह गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपना सबको आवास पर जिम्मेदार महकमे के जवाबदेह अधिकारी ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली निर्धन परिवारों की गृहणियों के आवास के सपनों पर ग्रहण लगा रहे हैं।

आम जन के जीवन को सुखद बनाने के सरकार के संकल्प व जन कल्याणकारी योजनाओं को सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार साकार नहीं होने दे रहा है।

आवासीय योजनाओं की हकीक़त का आलम यह है जनपद देहरादून के पर्वतीय जनजाति क्षेत्र जौनसार बार के विकास खंड चकराता में आवासीय योजना से कई पात्र परिवार वंचित है, जबकि आर्थिक रूप से सक्षम एवं सम्पन्न लोग आवासीय योजना का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी के बाद इस जिले में 8 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

n 3

समाज की अंतिम पंक्ति पर बैठे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े पहुंचहीन परिवार आवासीय योजना के वास्तविक हकदार आज भी आवासीय योजना से वंचित है, लेकिन उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है, जिसके साक्षात प्रमाण के रूप में तहसील त्यूनी के फेडिज अटाल की रजनी देवी पत्नी शेर सिंह, ग्राम बगूर निवासी जसमा देवी पत्नी दिवान सिंह तथा जगो देवी पत्नी चन्द राम ग्राम रजाणू को देखा जा सकता है। जो आज भी कच्चे मकान में रहने को विवश है।

इन महिलाओं ने अनेकों बार आवासीय सुविधा मुहैया करवाने की गुहार लगाई, लेकिन भ्रष्टाचार के नकार खाने में इनकी आवाज नहीं गूंजी। इनका कहना है कि उन्होंने अपनी आवासीय समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इनका कहना है कि आवासीय योजना का लाभ भी अमीर लोगों को ही मिल रहा है, गरीबों की बात सुनने और उनकी समस्याओं को समझने जानने की न तो जनप्रतिनिधियों और नहीं जिम्मेदार अधिकारियों को फुर्सत नहीं हैं। कई ऐसे भी परिवार हैं, जिन्हें कई बार मकान मिल चुके हैं।

हर तरफ से हताश व निराश वंचित पात्र महिला लाभार्थियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मानव अधिकार कार्यकर्ता बलराज सिंह थापा के माध्यम से जिला विकास अधिकारी देहरादून को अपनी आवासीय समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट (Dhami cabinet) बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

बलराज थापा अध्यक्ष चकराता उत्तरांचल मानव अधिकार एसोशियेसन एवं “प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी (NDA) ने अपने पैड पर मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली इन महिला पात्र लाभार्थियों की हितों की पैरवी करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत आवास दिलाये जाने की मांग की है।

उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा सर्वेक्षण कार्य करवाकर आवास से वंचित लोगों को आवासीय योजना के अंतर्गत आवास दिलाये जाने की मांग की है।

यह भी पढें : अजब-गजब(stealing tomatoes): यहां खेत से ढाई लाख के टमाटर कर दिए चोरी, पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Next Post

अच्छी खबर: नीती-माणा घाटी (Niti-Mana Valley) की जनजातीय महिलाओं की आर्थिकी का जरिया बना भोजपत्र

अच्छी खबर: नीती-माणा घाटी (Niti-Mana Valley) की जनजातीय महिलाओं की आर्थिकी का जरिया बना भोजपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जताया आभार चमोली/मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माणा भ्रमण के दौरान भोजपत्र पर उकेरी गई कलाकृति की प्रशंसा और […]
m 1 4

यह भी पढ़े