Header banner

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा में जबरदस्त उत्साह : अनिता ममगाई

admin
rishikesh
  • पीएम की रैली को लेकर मेयर की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

 

ऋषिकेश/मुख्यधारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चार दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली को लेकर भाजपा में खासा उत्साह है। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही इस रैली के मद्देनजर पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी में भाजपा प्रदेश मंत्री पुष्कर काला ने बुधवार की शांम देहरादून रोड़ स्थित व्यापार सभा भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

rishikesh 3

बैठक में प्रदेश मंत्री काला ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं, बल्कि आम जनता में भी जबरदस्त उत्साह है। इसके पीछे भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्य हैंं। रैली में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

अपने ऊर्जावान संबोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली मै बड़चड़ कर सहभागिता करने का आह्वान भी किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सभी पार्षदों एवं पार्टीजनों से कहा कि वे रैली को सफल बनाने को जी-जान से जुट जाएं।

rishikesh 2

उन्होंने कहा हमारे लिए हर्ष का विषय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून की जनता को संबोधित करेंगे। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए शानदार कार्य किए हैं। यह रैली निश्चित ही एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल , मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी,पंकज शर्मा, रोमा सहगल, अक्षय खेरवाल, प्रकांत कुमार, विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम बिष्ट, लव कंबोज, विपिन पन्त ,प्रियंका यादव, कमलेश जैन, राजपाल ठाकुर, सुजीत यादव, रेखा सजवान, गौरव केन्थुला आदि मोजूद रहे।

Next Post

नर्सिग कालेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व एडस दिवस के अवसर पर निकाली जनजागरूकता रैली

विश्व एडस दिवस के अवसर पर नर्सिग कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जनजागरूकता रैली निकाली चमोली/मुख्यधारा विश्व एडस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नर्सिग कालेज गोपेश्वर के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जनजागरूकता रैली निकाली गई। […]
03

यह भी पढ़े