नर्सिग कालेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व एडस दिवस के अवसर पर निकाली जनजागरूकता रैली - Mukhyadhara

नर्सिग कालेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व एडस दिवस के अवसर पर निकाली जनजागरूकता रैली

admin
03
  • विश्व एडस दिवस के अवसर पर नर्सिग कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जनजागरूकता रैली निकाली

चमोली/मुख्यधारा

विश्व एडस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नर्सिग कालेज गोपेश्वर के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जनजागरूकता रैली निकाली गई। अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा उमा रावत ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया।

01

एडस जागरूकता रैली नर्सिग कालेज से पटियालधार, हल्दापानी से वापस नर्सिग कालेज पहंुची, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा श्लोगन, बैनर्स एवं तख्तियां से प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज में गोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसमें टी शर्ट पर हैड प्रीटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टी शर्ट पर एचआईवी एडस संबंधी शानदार कलाकृतियां अंकित की गई।

02

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डा कपरवाण ने कहा कि एच आई वी एडस का मूल कारण अज्ञानता है तथा सही एवं पूरी जानकारी से इस बीमारी से बचा जा सकता है साथ ही उनके द्वारा इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई इस रैली से जनमानस को लाभ पहुंचेगा। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा उमा रावत ने कहा कि अभी केवल जनजागरूकता के माध्यम से बचा जा सकता है तथा हर व्यक्ति को सांस्कारिक एवं संयमित होना होगा। तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है।

Next Post

गुड़ न्यूज : उत्तराखंड की आवाज़ गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया; 3816 उपाधियाँ प्रदान की गई श्रीनगर/मुख्यधारा हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का नौवाँ दीक्षांत समारोह आज 1 दिसंबर 2021 को संपन्न हुआ। स्वामी मनमथन प्रेक्षागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह […]
IMG 20211201 WA0046

यह भी पढ़े