विवादों में घिरीं पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) की आईएएस ट्रेनिंग रद, मसूरी अकादमी तलब किया गया, बढ़ीं मुश्किलें - Mukhyadhara

विवादों में घिरीं पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) की आईएएस ट्रेनिंग रद, मसूरी अकादमी तलब किया गया, बढ़ीं मुश्किलें

admin
i 1 1

विवादों में घिरीं पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) की आईएएस ट्रेनिंग रद, मसूरी अकादमी तलब किया गया, बढ़ीं मुश्किलें

देहरादून/मुख्यधारा

कई दिनों से ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) विवादों की वजह से देशभर में सुर्खियों में है। पूजा खेडकर के विवादित मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार जांच कर रही है। पूजा खेडकर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच मंगलवार को यूपीएससी में नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद कर दी गई है।

पूजा को 23 जुलाई तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जांच पूरी होने तक वह यहीं रहेंगी। यह कदम महाराष्ट्र सरकार द्वारा एलबीएसएनएए को उनके प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों, चिकित्सा और अन्य कागजात से संबंधित शिकायतों के बाद उनके व्यवहार पर विभिन्न मामलों में भेजी गई रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। साथ ही एक आईएएस प्रोबेशनर के रूप में अपने अधिकारों से परे जाकर विचित्र मांगें करने के लिए भी वो कटघरे में हैं।

यह भी पढ़ें : हरेला पर चमोली रेंज, बद्रीनाथ वन प्रभाग के विरही स्मृति वन में किया गया वृक्षारोपण

वहीं पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) ने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे के खिलाफ हैरेसमेंट की शिकायत की है। पूजा के विवादों में घिरने के बाद पुणे कलेक्टर ने ही उनका ट्रांसफर वाशिम किया था। यह आरोप तब लगाया है, जब उन्हें ट्रेनिंग से वापस बुला लिया गया।

पूजा (IAS Pooja Kdedkar) की यूपीएससी में गड़बड़ी के मामले में और भी खुलासे हुए हैं। सामने आया है कि पूजा ने यूपीएससी के अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए अपने नाम और उम्र में बदलाव किया था। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में पूजा की तरफ से लगाए गए 2020 और 2023 के दो आवेदनों में पूजा के अलग-अलग नाम हैं। पूजा ने 2020 के आवेदन में अपना नाम ‘खेडकर पूजा दिलीपराव’ और उम्र 30 साल बताई थी।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पौधारोपण करने को किया जागरूक

वहीं, 2023 में केट के आवेदन में उन्होंने अपना नाम ‘पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर’ और उम्र 31 साल बताई। सवाल उठाया जा रहा है कि तीन साल के अंतराल में उनकी उम्र एक ही साल कैसे बढ़ सकती है।

वहीं खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) ने दावा किया कि उनकी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि उनके बारे में हर दिन फर्जी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। उन्होंने कहा, गलत सूचना फैलाई जा रही है और मुझे बहुत बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि वह जिम्मेदारी से पेश आए और गलत सूचना न फैलाए।

यह भी पढ़ें : अगस्त्यमुनि रेंज रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

Next Post

उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला (Harela)

उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला (Harela) डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हरेला (Harela), उत्तराखंड में मनाया जाने वाला लोकपर्व सावन के आने का संदेश है। हरेला का मतलब है हरियाली। उत्तराखंड कृषि पर निर्भर रहा है, यह लोकपर्व इसी पर आधारित […]
h 1 12

यह भी पढ़े