बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर Nitin Manmohan नहीं रहे, कई सुपरहिट फिल्में बनाई - Mukhyadhara

बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर Nitin Manmohan नहीं रहे, कई सुपरहिट फिल्में बनाई

admin
nitin 1

बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर Nitin Manmohan नहीं रहे, कई सुपरहिट फिल्में बनाई

मुख्यधारा डेस्क

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया है। नितिन मनमोहन काफी समय बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नितिन के दोस्त कलीम खान की तरफ से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्ममेकर पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें डॉक्टर्स ने बचाने की पूरी कोशिश की पर नितिन मनमोहन को नहीं बचाया जा सका।

यह भी पढ़े : IPS Promotion : इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

बता दें कि नितिन मनमोहन फिल्मों के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्हें ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है। अपने पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इनमें ‘बोल राधा बोल’ (1992), ‘लाडला’ (1994), ‘यमला पगला दीवाना’ (2011), ‘आर्मी स्कूल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (2001), ‘दस’ (2005), ‘चल मेरे भाई’ (2001), ‘महासंग्राम’ (1990), ‘इंसाफ: द फाइनल जस्टिस’ (1997), ‘दीवानगी’, ‘नई पड़ोसन’ (2003), ‘अधर्म’ (1992), ‘बाघी’, ‘ईना मीना डीका’, ‘तथास्तु’, ‘टैंगो’सहित कई बड़ी फिल्में हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : वर्ष 2023 के लिए माध्यमिक स्कूलों के लिए छुट्टियां (Holidays) घोषित, जानिए कब-कब रहेगा अवकाश, पढें आदेश

Next Post

Weather alert : उत्तराखंड में अगले पांच दिन हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना

वेदर अलर्ट (Weather alert) : उत्तराखंड में अगले पांच दिन हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश में नव वर्ष 2023 के आगमन के साथ ही शीतलहर शुरू हो गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में […]

यह भी पढ़े