अल्मोड़ा/मुख्यधारा
प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किये गए राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रदेश की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के रामलीला मैदान में महिला सम्मान कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को खाना बनाने के लिए 225 प्रेशर कुकर वितरित किये।
इस अवसर पर इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विशन रावत, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह नयाल, ग्राम प्रधान सुनीता जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा देवी, लता पंत, वन्दना आर्या, प्रकाश भण्डारी, गोविन्द सिंह, कैलाश बोरा, भुवन पाण्डे, दिवान सिंह बोरा,गोविन्द सिह, कुवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहां, बाल विकास परियोजना अधिकारी ताडीखेत सुमित्रा आर्या, ताकुला बिमला बोरा, प्रशासनिक अधिकारी चम्पा जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा तिवारी ने किया।
वैयक्तिक सचिव उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग दीपक करगेती ने बताया कि उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ज्योति साह मिश्रा अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा भ्रमण आ रही है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2021 प्रातः 10 बजे कालिका स्टेट रानीखेत से प्रस्थान कर 10:30 बजे रानीखेत स्थित चिलियानौला में महिला समूहों द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कृषि, उद्यान एवं पशु पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के उपरान्त उपाध्यक्ष कालिका स्टेट रानीखेत के लिये प्रस्थान करेंगी।
यह भी पढें : वीडियो : IPS तृप्ति भट्ट की “थलकी बाजार” में ठुमके देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध