जखोली। कोरोना संकटकाल में अपने गांवों को लौट चुके प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शिविर आयोजित करवाकर बेरोजगार प्रवासियों की रुचि के अनुसार फार्म भरवाने शुरू कर दिए हैं। इस रोजगार शिविर के बाद स्थानीय क्षेत्रवासियों के बीच ब्लॉक प्रमुख की खूब सराहना हो रही है।
विकासखंड जखोली के तहत न्याय पंचायत डांगी भरदार की 13 ग्राम पंचायतों के प्रवासियों को आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में सुमाड़ी भरदार में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 255 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कर विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया है।
शनिवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत डांगी भरदार के प्रवासियों के लिए आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि कोविड -19 के कारण जो प्रवासी भाई बंधुओं घर लौटे हैं, वह स्थानीय स्तर पर अपनी आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार के माध्यम से अपने आजीविका का संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा किए जायेंगे। इससे पूर्व आयोजित बजीरा में 132 व कोट बांगर में 260 व कण्डाली में 513 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
शिविर में कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों को बताये हैं।
शिविर में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमाड़ी सीमा बिष्ट, तुनेटा मुन्नी देवी, डांगी भरदार प्रदीप सिंह, उदियाणगांव प्रकाश सिंह, घेंघड़ सुमन पंवार, ग्राम प्रधान डोभा जाखाल अनिता देवी, सिलगांव कमल सिंह, तुनेटा प्रेम लाल, उदियाणगांव गोपाल सिंह, क्वीला सुनिता देवी, घेंघड़ गुड्डी देवी, रतनपुर नवीन सिंह, डांगी लक्ष्मी देवी, सुमाड़ी उम्मेद सिंह, सेमा शशि देवी, लडियासु लखपति देवी, बैनोली विनीता देवी, कृषि विभाग अजय टम्टा, उद्यान निरीक्षक पूजा डिमरी, पशुपालन विभाग बीएस करासी, सहायक प्रबंधक डेयरी विजया नेगी, जिला उद्योग अधिकारी उमा सेमवाल, जिला सेवायोजना अनुदेशक किशन सिंह, जिला सहकारी बैंक अधिकारी नरेश गौड़, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शाह, महेशानंद, सीपी गुसाईं, हरीश सेमवाल, सुशील रतूड़ी, शशि शुक्ला, मुकेश भट्ट, बसंती देवी, सरस्वती, ममता देवी सहित न्याय पंचायत के प्रवासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।