उत्तरकाशी जनपद में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre-Budget Dialogue Program) आयोजित, व्यापारिक संगठनों से मिले अहम सुझाव - Mukhyadhara

उत्तरकाशी जनपद में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre-Budget Dialogue Program) आयोजित, व्यापारिक संगठनों से मिले अहम सुझाव

admin
neeraj

उत्तरकाशी जनपद में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre-Budget Dialogue Program) आयोजित, व्यापारिक संगठनों से मिले अहम सुझाव

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बजट को लेकर जनपद में बुधवार को प्रभारी जिला अधिकारी/सीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित “बजट पूर्व संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रगतिशील किसान, उद्यमी एवं पर्यटन समेत विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यापारिक संगठनों ने प्रतिभाग कर अपने अहम सुझाव दिए।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में पर्यटन एवं होटल से जुड़े कारोबारियों द्वारा उत्तरकाशी की पर्यटन का हब बताया उन्होंने सुझाव देते हुए बताया कि बिजली,पानी की दर निरन्तर बढ़ती जा रही है जिससे आमजन की परेशानी बढ़ती जा रही है।

बिजली पानी की दर को कम करने की आवश्यकता है। साथ ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने,ट्रेकिंग को सरलीकरण करने एवं दयारा बुग्याल औऱ वरुणावत टॉप को रोपवे से जोड़ने को लेकर भी सुझाव दिया गया। कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में भी सुझाव दिया गया।

यह भी पढ़े : दु:खद (Chamoli accident): चमोली में शादी से लौट रहे बरातियों का वाहन खाई में गिरने से पसरा मातम, 2 की मौत, 10 जख्मी

चारधाम यात्रा के दौरान मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु अतिरिक्त बजट का प्रावधान करने एवं धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण को बढ़ाने पर भी सुझाव दिया गया।

भूकम्प के दृष्टिगत संवेदनशील जिला उत्तरकाशी में भूकम्प की मॉनिटरिंग हेतु सिस्मो ग्राफ की स्थापना की जाय। इस हेतु बजट का प्रावधान किया जाय। खनन को लेकर भी सुझाव दिया गया। पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर भी सुझाव दिए गए।

यह भी पढ़े : होली से पहले महंगाई का झटका : घरेलू एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडरों के दामों (LPG cylinders prices hiked again) में फिर हुई बढ़ोतरी, नई कीमतें आज से लागू

पुरानी पेंशन बहाली एवं स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु केश लेस उपचार औऱ हिल एलाउंस को लेकर बजट का प्रावधान किए जाने हेतु सुझाव दिए गए। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के संघ भवन हेतु बजट का प्रावधान हेतु सुझाव दिया गया।

जनपद उत्तरकाशी के शहर में आमजन के आवागमन को लेकर सिटी बसें संचालित की जाय। इस हेतु बजट में सब्सिडी का प्रावधान करने का सुझाव दिया गया।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए उद्योग की स्थापना का प्रावधान किया जाय। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सुझाव आमजन द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा ने किया। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट लागू होने से पूर्व आज बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आमजन समेत जिले के जनप्रतिनिधि गण,किसान,होटल,पर्यटन,उद्योग, आजीविका औऱ विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों के द्वारा प्रतिभाग कर बजट को लेकर अपने बहुमुल्य सुझाव दिए है। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर के सुझाव भी प्राप्त हुए जिन्हें जिले स्तर पर ही निस्तारित किया जाएगा। तथा जो सुझाव शासन स्तर के प्राप्त हुए है उन्हें संकलित कर शासन को भेजा जाएगा। ताकि इन सुझावों को बजट में समावेश किया जा सके।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के तबादले (Transfer of police officers in Uttarakhand), देखें सूची

बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मुकेश टम्टा,गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल,सचिव सुरेश सेमवाल,मंडल अध्यक्ष बीजेपी जितेंद्र सिंह राणा,पूनम रमोला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बीजेपी शीशपाल रमोला,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा सहित अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

स्टार्टअप व्हीकल कंपनी Gemopai ने लॉन्च किया आपके बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्जिंग पर 100 किलोमीटर दौड़ेगा, 10 मार्च से होगी बुकिंग

स्टार्टअप व्हीकल कंपनी जेमोपाइ (Gemopai) ने लॉन्च किया आपके बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्जिंग पर 100 किलोमीटर दौड़ेगा, 10 मार्च से होगी बुकिंग मुख्यधारा डेस्क नोएडा की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी जेमोपाइ ने रायडर सुपरमैक्स नाम का […]
noida

यह भी पढ़े