मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने उत्तराखंड शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया राज्य का स्थापना दिवस - Mukhyadhara

मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने उत्तराखंड शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया राज्य का स्थापना दिवस

admin
p 1 21

मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने उत्तराखंड शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया राज्य का स्थापना दिवस

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है।

डॉ अग्रवाल ने अपने निवास पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहीदों ने राज्य में खुशहाली और विकास के जो सपने देखे थे। उन्हें पूरा करना धामी सरकार का कर्तव्य है।

यह भी पढें : राज्य स्तरीय कला सम्मान समारोह 2023-24 : विद्यार्थियों व अध्यापकों की चित्रकला प्रतिभा को निखारता है ये राज्य स्तरीय मंच

इस मौके पर उन्होंने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार आंदोलनकारियों सपनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर ही अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी कुर्बानी देने वाले आंदोलनकारी की ऋणी है।

यह भी पढें : मचा हड़कंप : उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देहरादून की वीआईपी रोड राजपुर पर रिलायंस ज्वैलर्स (Reliance Jewelers) के यहां बदमाशों ने बोला धावा, करोड़ों के आभूषण लेकर फरार, पुलिस देखती रही

इस मौके पर डॉ अग्रवाल के परिजन व डॉ सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे।

Next Post

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में अलर्ट पर रहेगी इमरजेंसी और बर्न यूनिट

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में अलर्ट पर रहेगी इमरजेंसी और बर्न यूनिट देहरादून/मुख्यधारा दीपावली के मद्देनजर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की टीमें अलर्ट मोड़ पर रहेंगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिय अस्पताल की इमरजेंसी, […]
i

यह भी पढ़े