ब्रेकिंग: महामारी (Epidemic) से निपटने के लिए तैयारियां तेज, हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: महामारी (Epidemic) से निपटने के लिए तैयारियां तेज, हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू

admin
IMG 20221222 WA0040
  • जल्द जारी हो सकती है गाइडलाइन
  • उत्तराखंड में कल से बूस्टर डोज कैंप, सीएम धामी ने दिए निर्देश
  • महामारी (Epidemic) से निपटने के लिए तैयारियां तेज

मुख्यधारा

चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत में महामारी से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार दोपहर 3:30 बजे कोरोना को लेकर मीटिंग की।

‌‌इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे। यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग के बाद गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं। देश भर के हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

IMG 20221222 WA0039

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राजधानी देहरादून के सचिवालय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए। शुक्रवार 23 दिसंबर से ही बूस्टर डोज लगाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखण्ड में पुलिस कांस्टेबल (Police constable) के एक हजार पदों पर होगी भर्ती : CM Dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केंद्र सरकार को डिमांड भेजी जाए। सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए।

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सचिवालय में बैठक ली। उन्होंने सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के जो भी नये मामले आएंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए।

यह भी पढें :  ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोविड-19 वैरिएंट से बचाव व नियंत्रण को लेकर SOP जारी, पढें आदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में वर्चुअल भाग लिया। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा की राज्य में कोविड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। बूस्टर डोज के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

उधर, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों में कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है। अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : केंद्र के बाद राज्य सरकारें अलर्ट : सितंबर में भारत आ गया था चीनी BF-7 वैरिएंट, जानिए किन प्रदेशों ने क्या-क्या बनाई रणनीति। उत्तराखंड में जल्द होगी गाइडलाइन जारी

वहीं दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के लिए भी कहा है। वहीं दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल भी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।

Next Post

गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का अहम योगदान : डॉ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का अहम योगदान : डॉ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) डॉ0 रावत ने के0आर0 मंगलम विश्वविद्यालय हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग कहा, हमें गणित पर फोकस कर रामानुजन जैसी प्रतिभा तैयार […]
dhan 1 3

यह भी पढ़े