प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए 74 साल के, जन्मदिवस पर पीएम आज कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, नेताओं ने दी बधाई

admin
m 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए 74 साल के, जन्मदिवस पर पीएम आज कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, नेताओं ने दी बधाई

मुख्यधारा डेस्क

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी आज 74 साल के हो चुके हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था। मोदी अपने बलबूते पर राजनीति के शिखर पर पहुंचे। अपने गृह राज्य गुजरात से आरएसएस शाखा से शुरू हुआ सफर प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

इस मौके पर उन्हें देशभर के दिग्गज नेताओं से बधाइयां भी मिल रही हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामना के संदेश मिल रहे हैं। वहीं, आज के दिन मोदी देशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म पर तमाम केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है। उनके जन्मदिन पर बीजेपी देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री गुजरात के अहमदाबाद में थे। यहां उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाई। ‌

यह भी पढ़ें : दून विवि के डॉ. हरिश्चंद्र अंडोला समसामयिक विषयों व वैज्ञानिक लेखन के लिए सम्मानित

इस बार पीएम मोदी का जन्‍मदिन बेहद खास है क्‍योंकि आज उनकी एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी पीएम का जन्‍मदिन कार्यदिवस के तौर पर गुजरेगा। पीएम आज काशी, भुवनेश्‍वर और नागपुर के दौरे पर रहेंगे। पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा के भुवनेश्वर में सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। इसके तहत महिलाओं को 5 लाख रुपए तक लोन मिलेगा। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र वाली करीब एक करोड़ महिलाओं को पांच साल में 50,000 रुपए दिए जाएंगे। हर साल महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए डाले जाएंगे। ये 10,000 रुपए भी दो किस्‍तों में आएंगे। पहली किस्‍त 8 मार्च को महिला दिवस पर और दूसरी किस्‍त रक्षाबंधन पर मिलेगी।

देशभर में मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के लिए कई राज्यों में अलग-अलग स्कीम चलाई जा रही है। इसी क्रम में अब ओडिशा का भी नाम भी जुड़ चुका है। इस स्कीम को पांच सालों के लिए शुरू किया जाएगा। इसकी अवध‍ि वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। ओडिशा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। एनडीए सरकार की कमान संभालने के बाद वो पहली बार नागपुर दौरे पर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अपने जन्मदिवस पर दृष्टि बाधितार्थ बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, केक काटकर बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

बता दें कि नागपुर में ही आरएसएस का हेड ऑफिस भी है। हालांकि पीएम वहां जाएंगे या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत आज 17 सितंबर से होगी और ये सेवा पखवाड़ा 2 अक्‍टूबर तक चलेगा। सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे दिल्ली भाजपा का मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। सेवा पखवाड़े में बीजेपी के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे। इस बीच तमाम जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे। गांव, गली, चौराहों, चौपालों में सेवा कार्य किया जाएगा। स्वच्छता संबंधित अभियान चलाए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जनादेश हासिल करने के बाद पीएम मोदी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। अभी तक के दस सालों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने ऐतिहासिक फैसलों के जरिए एक लंबी लकीर खींची है। उनके सियासी सफर में सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया, जब उन्होंने 2024 में तीसरी बार पीएम पद की कुर्सी संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने निर्णायक जनादेश हासिल किया। पीएम मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता हैं, जो नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। दिलचस्प बात यह है कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी सत्ता में वापसी की है। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें : टौंस वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई : पुरोला रेंज के गुंदियाट गांव बीट में कैल व चीड़ वृक्षों के अवैध कटान कर रहे तीन वन तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मार्च 2025 तक उत्तराखंड के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री धामी

मार्च 2025 तक उत्तराखंड के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री धामी मुख्यमंत्री ने देहरादून के परेड मैदान में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग […]
p 1 27

यह भी पढ़े