Header banner

भूतपर्व सैनिकों (ex-servicemen) व वीर नारियों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण

admin
rpg 3

भूतपर्व सैनिकों (ex-servicemen) व वीर नारियों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

सेना में तैनात सैनिकों एवं भूतपर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में जिला सैनिक कल्याण परिषद बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को जिला सैनिक कल्याण परिषद की पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों एवं कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर

बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से संबंधित जो भी समस्याओं से अवगत कराया गया है उन समस्याओं पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं तथा जो जिला स्तर से संबंधित समस्याओं पर यथोचित कार्यवाही की जाएगी तथा शासन स्तर से संबंधित समस्याओं को शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी वीर नारियों द्वारा जो भी समस्याएं एवं सुझाव दिए गए हैं उन पर तत्परता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि सैनिक विषम व कठिन परिस्थितियों में सीमा पर तैनात रहते हुए देश की सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा के साथ कर रहे हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि उनकी जो भी समस्याएं दर्ज कराई जाती हैं उन समस्याओं पर यथोचित कार्यवाही समय पर सुनिश्चित कर ली जाए ताकि किसी भी सैनिक व भूतपूर्व सैनिक को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।

जिला सैनिक अधिकारी ले. कर्नल यू.एस. रावत (से.नि.) ने अवगत कराया कि इससे पूर्व जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक 27 जनवरी, 2020 को आहूत की गई थी। इसके बाद कोविड के कारण बैठक का आयोजन नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण परिषद का पुनर्गठन किया गया है जिसमें चयनित जिला स्तरीय अधिकारियों सहित 7 गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े : Influenza-A के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए करें मास्क का प्रयोग : महाराज

बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा ईसीएचएस हेतु भूमि चयन करते हुए उसके समीप ही कैंटीन सुविधा भी उपलब कराने की मांग की गई तथा दूर-दराज क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को कैंटीन में उपलब्ध ग्रोश्री सामान सभी को उपलब्ध हो इसके लिए माह में दो बार ग्रोश्री सामान उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही चोपड़ा-उडामांडा व घिमतोली मोटर मार्ग का मिलान होने से क्षेत्र के कई गांवों को इसका लाभ मिलेगा। राजकीय इंटर काॅलेज सौंराखाल में बंद पड़ी सैनेट्री पैड मशीन को यथाशीघ्र चालू करने तथा हीतडांग में स्थानीय लोगों के घरों को जाने वाली ओपन पेयजल लाइनों से होने वाली गंदगी व गैस सिलेंडरों में हो रही घटतोली की शिकायत दर्ज की।

यह भी पढ़े : दु:खद : ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए पलटी नाव (Rafting in Rishikesh), एक महिला पर्यटक की डूबकर मौत

बैठक में कर्नल हितेश वशिष्ठ, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विवेक कुमार, सदस्य जिला पंचायत सदस्य रतूड़ा शीला रावत, पूर्व सदस्य लखपत सिंह भंडारी, पूर्व सैनिक रमेश सिंह गुसांई, गजेंद्र सिंह, विशाल सिंह, जगजीतराम, शेर सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े : ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी : RRR के गाने नाटू-नाटू ने रचा इतिहास, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता

Next Post

प्रदेश सरकार (State Government) खराब दूध के समान, न मथा जा सकता, न ही मक्खन निकलेगा

प्रदेश सरकार (State Government) खराब दूध के समान, न मथा जा सकता, न ही मक्खन निकलेगा मुख्यधारा डेस्क उत्तराखंड की सरकार बिगड़ा हुआ दूध है। इसे न तो मथा जा सकता है और न इससे मक्खन ही निकल सकता है। […]
pass

यह भी पढ़े