Header banner

एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर मोरी तहसील मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, आम जन को बताई सरकार की उपलब्धियां

admin
n 1 2

एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर मोरी तहसील मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, आम जन को बताई सरकार की उपलब्धियां

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम के अंर्तगत तहसील मोरी मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी जनता को प्रदान की गई।

n 2

यह भी पढें :वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘बिल लाओ और इनाम पाओ’ (Bill lao inam pao) योजना के तहत चतुर्थ लकी ड्रा निकाला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने राज्य सरकार की नीतियों,निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं जन समस्या के समाधान के संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वही पीएमजीएसवाई विभाम के अधिकारी के उपस्थित न होने से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही ।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 31 शिकायतें दर्ज की गई । राजस्व विभाग 4,पीएमजीएसवाई 3,बाल विकास 1,लोनिवि 8,शिक्षा विभाग 2,विद्युत 3,पर्यटन 1,युवा कल्याण 2,वन व पशुपालन 1-1कृषि 3,तथा जिला पंचायत व उद्यान विभाग से संबंधित एक-एक शिकायत दर्ज हुई। वहीं अधिकांश शिकायतें मौके पर निस्तारण किया गया।

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

इस अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम में पंचायती राज विभागने 100 परिवार रजिस्टर10 जन्म प्रमाण 5 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। समाज कल्याण ने10 वृद्धा पेंशन, एक विधवा पेंशन, 1 दिव्यांग पेंशन का फार्म जारी किए। कृषि विभाग ने कारपेट हाइड्रोक्लोराइड,साइपरमैथ्रीन,नीम आयल ग्लुट्रैप की विक्री की साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी दी।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का निर्माण मार्च 2024 तक होगा पूरा, डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण व टनल का CM Dhami ने किया निरीक्षण

उद्यान विभाग द्वारा फ्रेंच बीन, भिंडी,लौकी, करेला तोरई, कद्दू आदि के बीज किसानों को वितरित किए। पीएम आवास के अंतर्गत 2021-22में 306,2022-23में 533 आवास स्वीकृति किए गए ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 5 स्वयं सहायता समूह को9 लाख रूपये के सहायता चैक वितरित किए गये।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार , परियोजना निदेशक रमेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा,बीडीओ राजेन्द्र प्रसाद जोशी, डाक्टर रमेश चन्द्र आर्य, र्ईश्वन्त सिंह,राजेन्द्र रावत,राजेन्द्र राणा,दर्शन रावत,सोवेन्द्र सिंह,किशोर राणा, मौजूद रहे।

Next Post

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (Bankers Committee) की 84वीं बैठक

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (Bankers Committee) की 84वीं बैठक यात्रा मार्गों पर बढ़ाई जाए बैंक की शाखाएं और एटीएम की संख्या- एसीएस देहरादून/ मुख्यधारा अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता […]
aa 1

यह भी पढ़े