डोईवाला महाविद्यालय से केशव बस्ती में चलाया जन जागरण अभियान (public awareness campaign)
डोईवाला/मुख्यधारा
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। आज दिनाँक 13/ 3 /2023 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर में महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी स्वयं सेवियों ने देशभक्ति के गीत गाए, नारे लगाए और लोगों में उत्साह का संचार किया। उसके उपरांत 150 घरों में सर्वेक्षण करने के बाद अनेक निष्कर्ष निकाले जिसकी अंतिम रिपोर्ट दिनांक 16/03/2023 को एकत्रित कर सरकार को सौंपी जायेगी। बौद्धिक सत्र में डॉ.अंजलि वर्मा ने राष्ट्रीय चरित्र, राष्ट्रीय मनोबल एवं राष्ट्रीय प्रेम के ऊपर स्वयं सेवियों को व्याख्यान दिया।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर
डॉ अफरोज इकबाल ने विचार प्रकट करते हुए “Vision of highly successful people in the world” में अनेक विश्व के नेताओं के उदाहरण देते हुए स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया। आज शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया जाएगा।
इस अवसर पर हमारे बीच कैंप कमांडर आयुषी डबराल, वॉलिंटियर सोनाली काला, पवन तिवारी, विवेज लोधी, काजल, अनुज, आयुष उनियाल आदि उपस्थित रहे।