- क्षेत्राधिकारी बड़कोट व थानाध्यक्ष पुरोला ने हरेला पर्व पर 1500 बृक्षों के रोपण का रखा लक्ष्य
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
उत्तराखंड में मनाए जा रहे हरेला पर्व पर किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला नदीम अहमद, डीएफओ सुबोध काला, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज व थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने विभिन्न प्रजाति के छायादर, फलदार व सजावटी पौधों का रोपण किया।
थाना परिसर में वृक्षारोपण कर न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम अहमद व डीएफओ सुबोध काला ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हम आज वृक्षा रोपण करके आने वाली पीढी को एक बेहतर पर्यावरण दे पाएंगे आज जरूरत है कि हम सब अपनी आने वाली पीढ़ी का ध्यान रखते हुये अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करें एवम वृक्षारोपण करने के साथ ही पौधों का संरक्षण महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज व थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर ने बताया कि सम्पूर्ण यमुना सर्किल क्षेत्र में 1500 से अधिक पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा है, जिसमे यमुना घाटी के सर्किल के अंतर्गत थानो में व उचित सार्वजनिक पार्को में बिभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।