देवभूमि में सुपरस्टार: जेलर रिलीज होने से पहले रजनीकांत (Rajinikanth) उत्तराखंड के इस शहर में शांति-सुकून की तलाश में पहुंचे
साउथ में फैंस अपने थलाइवा को तलाशते रहे
शंभू नाथ गौतम
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आज ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
जेलर के रिलीज होने पर चेन्नई से लेकर कर्नाटक तक लाखों प्रशंसक अपने चहेते सुपरस्टार रजनीकांत की दीवानगी सिनेमाघरों और सड़कों पर देखने को मिल रही है। साउथ में रजनीकांत को ‘थलाइवा’ के नाम से भी जाना जाता है। इन सबके बीच रजनीकांत ने चेन्नई से 2400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के धार्मिक स्थल ऋषिकेश में सुकून और शांति की तलाश में पहुंचे हैं। जेलर फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले बुधवार दोपहर करीब 4 बजे रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर रजनीकांत को देखते ही प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई। कई लोगों ने बिना मौका गंवाए अपने सुपरस्टार के साथ सेल्फी ली। रजनीकांत ने भी उन्हें निराश नहीं किया और कई लोगों के साथ फोटो खिंचवाई।
एयरपोर्ट के बाद रजनीकांत अपने दोस्तों के साथ गाड़ियों में बैठकर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। रजनीकांत ऋषिकेश में स्थित मुनि की रेती स्थित दयानंद आश्रम पहुंचे। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने धार्मिक गुरु स्वामी शुद्धानंद से मिले और आशीर्वाद लिया।
आश्रम में रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रजनीकांत ऋषिकेश में मां गंगा आरती में भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि अभी रजनीकांत ऋषिकेश और उत्तराखंड में करीब 5 दिन और रुकेंगे। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ऋषिकेश हिमालय गए हो। इससे पहले भी वह कई बार वहां जा चुके हैं। इससे पहले उन्हें हिमालय के मंदिर में स्पॉट किया गया था। हालांकि कोरोना की वजह से वह पिछले चार साल से नहीं गए थे।
वहीं फिल्म वितरक और ‘तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन’ के प्रमुख तिरुपुर सुब्रमण्यम ने पहले बताया था ‘यह रजनीकांत की फिल्म है, निश्चित रूप से इसे जश्न के साथ शुरू किया जाएगा। उनके प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं है। फिल्म पूरे तमिलनाडु में 900 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है और सभी में उत्सव का माहौल है। तमिलनाडु में प्रशंसकों ने बड़े बजट की इस फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की। ‘जेलर’ में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना, विनायकन और हास्य कलाकार योगी बाबू भी नजर आए। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।