Header banner

सांसद बलूनी के प्रयासों से अब पौड़ी के लैंसडौन में ही स्थापित होगा डॉप्लर रडार

admin
images 54

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले उत्तराखंड को आवंटित तीन डॉप्लर रडार के विषय में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से जानकारी ली। मीडिया की एक खबर से सांसद बलूनी के संज्ञान में आया था कि पौड़ी के लैंसडौन में जिस स्थान पर डॉप्लर रडार को स्थापित होना है, वह कैंट बोर्ड की भूमि है और रक्षा मंत्रालय द्वारा अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है व उक्त डॉप्लर रडार किसी अन्य प्रांत को स्थानांतरित किया जा सकता है।
बलूनी के निजी सचिव अमरेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सांसद बलूनी ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मंत्री हर्षवर्धन से आज विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय की अनापत्ति से ही उक्त डॉप्लर रडार को लैंसडाउन में स्थापित कर सकते हैं। रक्षा मंत्रालय की सहमति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
सांसद बलूनी ने आज ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस विषय में चर्चा की और उत्तराखंड जैसे प्राकृतिक आपदा प्रभावित राज्य के लिए मौसम की भविष्यवाणी जानना बहुत आवश्यक बताया। सांसद बलूनी ने कहा कि गत कुछ वर्षों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में तेजी आई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वे रक्षा संपदा मंत्रालय को उक्त अनापत्ति तत्काल निर्गत करने हेतु निर्देशित करेंगे। उत्तराखंड के लिए आवंटित अन्य दो डॉप्लर रडार टिहरी जनपद के सुरकंडा और नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में स्थापित किये जा रहे हैं।

यह भी पढें : बड़ी खबर : आज भी उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार

यह भी पढें : रुद्रप्रयाग : विक्षिप्त दुष्कर्म पीड़़िता के साथ जुड़ी मानवीय संवेदनाएं। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

यह भी पढें : दु:खद खबर : सीएम के ओएसडी की कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत और ओएसडी पॉजीटिव। एक विधायक भी पॉजीटिव

 

Next Post

उपेक्षा के चलते उत्तरकाशी में दम तोड़ रहा ऊन कारोबार। उत्तराखण्ड के सर्वाधिक ऊन उत्पादन जिलों में शुमार है जिला

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी उतराखण्ड राज्य के सर्वाधिक ऊन उत्पादन जिलों में शुमार होने के बावजूद उत्तरकाशी में यह करोबार दम तोड़ता नजर आ रहा है।दिलचस्प तो यह है कि ऊन उत्पादन बढ़ रहा है, लेकिन ऊन से सामान तैयार करने वाले […]
FB IMG 1599755073170

यह भी पढ़े