Header banner

राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से यह हुए नए रेट

admin
c

राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से यह हुए नए रेट

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव के दौरान कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम हो गई हैं। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 20 रुपए तक सस्ता हो गया है। कोलकाता में पहले यह 1879 रुपए का था। अब 1859 रुपए में मिलेगा। वहीं दिल्ली में दाम 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1764.50 रुपए में मिल रहा था। हालांकि, 14.2 किलो ग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने तय समय पर बोर्ड का रिजल्ट जारी कर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री व मंत्री धनसिंह ने दी बधाई

इससे पहले नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल एलपीजी में कटौती कर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया थी।

गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के दौरान जान बचाने के लिए नई उम्मीद लेकर आई कोवीशील्ड वैक्सीन हार्ट के लिए खतरनाक, कंपनी ने कोर्ट में स्वीकारा

Next Post

रॉबर्ट वाड्रा के साहसिक खेल और नितांत धार्मिक दौरे की चर्चा थमी नहीं

रॉबर्ट वाड्रा के साहसिक खेल और नितांत धार्मिक दौरे की चर्चा थमी नहीं ऋषिकेश/मुख्यधारा उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के तहत बीती 19 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने के बाद राजनीति का शून्यकाल चल रहा है, किंतु इस बीच […]
r

यह भी पढ़े