40 percent duty on onion exports : टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला, एक्सपोर्ट पर लगाई 40 प्रतिशत ड्यूटी, अधिसूचना जारी - Mukhyadhara

40 percent duty on onion exports : टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला, एक्सपोर्ट पर लगाई 40 प्रतिशत ड्यूटी, अधिसूचना जारी

admin
IMG 20230819 WA0005

40 percent duty on onion exports:  अधिसूचना जारी: टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र का बड़ा फैसला, एक्सपोर्ट पर लगाई 40 प्रतिशत ड्यूटी

मुख्यधारा डेस्क 

टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। देश में प्याज की कीमतों पर काबू रखने के लिए केंद्र ने एक्सपोर्ट पर 40% ड्यूटी लगा दी है।

बता दें कि इन दिनों से मंडी में प्याज फुटकर में करीब 40 रुपये किलो बिक रहा है। कहीं ऐसा न हो प्याज के भाव भी टमाटर की तरह आसमान पर पहुंच जाए, उससे पहले केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से प्याज के निर्यात पर लगाए गए शुल्क को लेकर शनिवार की शाम अधिसूचना जारी की।

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है। निर्यात शुल्क इन खबरों के बीच लगाया गया है कि सितंबर में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के मुताबिक ये फैसला जनहित में लिया गया है। भारतीय प्याज की मांग सालभर श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे खाड़ी देशों में रहती है। ऐसे में भारत से विदेशी बाजारों के लिए प्याज की एक्सपोर्ट बढ़ेगी तो घरेलू बाजार में उपलब्धता कम हो जाएगी और यहां की बाजारों में भारी डिमांड के कारण प्याज महंगी हो जाएगी।

इसे ध्यान में रखते हुए एक्सपोर्ट पर लगाम लगाने और प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की है और यह दिसबंर तक लागू रहेगी।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने गेहूं और चावल के निर्यात पर भी पाबंदी लगा दी थी।

वहीं केंद्र सरकार ने प्याज के अलावा टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। सरकार 20 अगस्त से 40 रुपए प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचने जा रही है।

IMG 20230819 WA0056 IMG 20230819 WA0058

1

Next Post

Army truck fell into ditch in Ladakh: लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 9 जवान शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, राहत बचाव जारी

दुखद हादसा (Army truck fell into ditch in Ladakh): लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 9 जवान शहीद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख, राहत बचाव जारी मुख्यधारा डेस्क  लद्दाख में शनिवार शाम को बड़ा सड़क […]
IMG 20230819 WA0066

यह भी पढ़े