सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मुख्यालय से सटे गांव बर्सू के जयमंडी नामी तोक को मिनी कंटेन्मेंट क्षेत्र से अवमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। यहां 30 अगस्त के बाद से कोई भी मामला संक्रमण का नहीं पाया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर ब्रजेश तिवारी ने बताया कि इस गांव में विगत माह 20 लोग कोविड -19 संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण के फैलने की आशंका को देखते हुए इस क्षेत्र को 2 सितंबर से कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में 30 अगस्त के बाद कोई भी केस नही आया है। इसलिए बर्सू के जयमंडी को कंटेन्मेंट क्षेत्र से अवमुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। यह खबर से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।