मुख्यधारा/देहरादून
नशाखोरी की समस्या सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी गिरफ्त में जकड़ रहा है। इससे बच्चे जहां सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं, वहीं शिक्षाजैसे सम्मानजनक पेशे से जुड़े कुछ लोग भी अपनी मर्यादाएं भूलकर नशे के सुरूर में झूम रहे हैं। ऐसे ही रुद्रप्रयाग जनपद में एक शिक्षक का मामला सामने आया है, जो स्कूल में नशे में पाया गया। विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसे सस्पेंड (teacher suspend) कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा में तैनात जगदीश लाल बीती 25 मार्च को नशे की हालत में स्कूल में आए थे। इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी को दी गई। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वाईएस चौधरी ने उन्हें सस्पेंड (teacher suspend) कर दिया। यही नहीं स्कूल का प्रभार सीनियर टीचर को सौंपने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि जगदीश लाल सहायक अध्यापक थे और उन्हीं के पास प्रधानाध्यापक का चार्ज भी था।
इससे पूर्व पौड़ी जनपद में भी एक शिक्षक नशे की हालत में पाया गया था, जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित (teacher suspend) कर दिया था।
इसके बाद पौड़ी के ही दो अन्य शिक्षक भी निलंबित किए गए।
बहरहाल, उपरोक्त मामलों को देखने से स्पष्ट होता है कि शिक्षा जैसे सम्मानित पेशे से जुड़े लोग ही जब सरस्वती के मंदिरों में ही नशे की हालत में पाए जाएंगे तो ऐसे में देश के भविष्य नौनिहालों को वे कैसी नैतिक शिक्षा देते होंगे, समझा जा सकता है।
…तो इस सीट से लड़ेंगे सीएम धामी(cm dhami) उपचुनाव!
यह भी पढें: बड़ी खबर: डा. निधि उनियाल मामले में सीएम धामी ने लिया ये बड़ा फैसला #dr nidhi uniyal
यह भी पढें: ज्वलंत सवाल: अफसर की पत्नी जो कहे, वो सही! #dr nidhi uniyal