Header banner

रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर पास्को केस दर्ज, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

admin
b 1 1

रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर पास्को केस दर्ज, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

देहरादून/मुख्यधारा

रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। होली के दिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और नाबालिग युवती ने उन पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी व एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने की, जिनकी प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि केस दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। पार्टी की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, यह मामला इस बात का ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे सत्ता के संरक्षण में कुछ सफेदपोश अपराधी कानून की पकड़ से बच निकलते हैं और पुलिस पर भी राजनीतिक दबाव बनाकर कार्रवाई को प्रभावित करते हैं। आज के दौर में ऐसे सफेदपोश अपराधी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। वे न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती देते हैं, बल्कि समाज में अपराध को बढ़ावा देने का माध्यम भी बन जाते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की शुरू तैयारी, सीएम धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे, पांच मंत्री पद खाली

पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि वह किसी भी प्रकार के राजनीतिक हस्तक्षेप से ऊपर उठकर सख्त कार्रवाई करे, ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके और समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Next Post

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज दरबार साहिब पहुंचकर महंत देवेन्द्र दास महाराज से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त […]
j 1 14

यह भी पढ़े