Samadh Expressway Accident पीएम मोदी के आने से पहले महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, समृद्धि एक्सप्रेसवे पर गर्डर लॉन्चर गिरने से 17 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
मुख्यधारा डेस्क
कई दिनों से महाराष्ट्र की शिंदे सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 अगस्त यानी आज राज्य में आगमन की तैयारियों को लेकर जुटी हुई थी।
पुणे में पीएम मोदी को आज लोकमान्य राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की कई दिनों से तैयारी चल रही थी। लेकिन ऐन मौके पर मुंबई से कुछ दूर ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।
हाईवे पर निर्माण कार्य के दौरान क्रेन का गर्डर लॉन्चर गिरने से 17 मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के लिए मृतकों के शवों को भी अस्पताल भिजवाया है।
यह पढें : उत्तराखंड में मौसम (weather) की सटीक भविष्यवाणी का सिस्टम नहीं
पीएम मोदी की तैयारियों में जुटी शिंदे सरकार की भी खुशियों में ग्रहण लग गया है। वहीं अभी भी 6 और मजदूर मलबे में दबे बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ठाणे के पुलिस अधीक्षक भी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हाईवे की जिस साइट पर हादसा हुआ, वहां करीब 23 मजदूर काम कर रहे थे। दरअसल ठाणे डिजास्टर कंट्रोल रूम के मुताबिक, देर रात करीब एक बजे कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना मिली कि रात करीब 12 बजे के आसपास सातगांव पुल, सरल अंबेगांव, शहापुर तालुका में जहां समृद्धि हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा था।
वहीं रेडी फ्लाई ओवर के हिस्से को क्रेन के जरिए उठाकर पिलर पर फिट किया जा रहा था, तभी गर्डर लॉन्चर अचानक अपनी लोकेशन से गिर पड़ा। फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। बता दें कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की महत्वाकांक्षी परियोजना है। महाराष्ट्र सरकार ने इसका नाम बालासाहेब ठाकरे’ महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग रखा है।
यह हाइवे मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। जो नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे समेत दस जिलों से होकर गुजरता है। हाइवे का निर्माण कार्य तीन फेज में हो रहा है। दो फेज का काम पूरा हो चुका है। तीसरे फेज का काम ठाणे जिले में चल रहा है। यह हादसा ठाणे के शाहपुर इलाके के सरलांबे में हुआ।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुणे में आज एक समारोह के दौरान पीएम मोदी को यह अवॉर्ड दिया जाएगा।
इस समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्रियों देवेन्द्र फडणवीस और नवनियुक्त अजित पवार एनसीपी नेता शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। पिछले वर्ष यह पुरस्कार भारत की मिसाइल महिला टेसी थॉमस को दिया गया था। वहीं इस समारोह में शरद पवार की उपस्थित पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरी (car crashed), दो गंभीर घायल