आपदा की घड़ी में क्षेत्रीय जनता को हरसंभव मदद का आश्वासन
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग। आज रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र (रामपुर, न्यालसु, शेरसी, बड़ासु, फाटा, खाट, खुमेरा, देवीधार, सेमी-भैंसारी) का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। आपदा की इस घड़ी में उन्होंने क्षेत्रीय जनता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सेमी भैंसारी ग्राम पंचायत को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।
इस दौरान अध्यक्ष शाह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को सड़कों की स्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को प्रभावितों के लिए उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडे, जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण बबिता सजवाण, कनिष्ठ प्रमुख ऊखीमठ कविता नौटियाल, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेश नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य फाटा प्रवीन सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य खुमेरा रंजना देवी, प्रधान खुमेरा अनिता देवी, प्रधान न्यालसु रावत, भाजपा कार्यकर्ता जगत रमोला, प्रदेश सचिव आर्यन छात्र संगठन लवीश राणा, छात्रसंघ महासचिव विद्यापीठ रक्षित बगवाड़ी, आर्यन छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित राणा सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।