Header banner

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में ”Say No to Drugs campaign” आयोजित

admin
IMG 20230719 WA0014 1

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में से ‘नो टू ड्रग्स’ कैंपेन ”Say No to Drugs campaign” का आयोजन

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में से नो टू ड्रग्स कैंपेन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों को नशा मुक्त वातावरण देने और नशे से दूर रखने का संकल्प लिया गया।

विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस आईपीएस पटेल नगर और पथरी बाग में आयोजित इस कैंपेन की सफलता के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कैंपेन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति यशवीर दीवान ने, नो टू ड्रग्स के लिए बनाए गए हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर के द्वारा की। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही युवाओं को सजग रहने की भी सलाह दी।

IMG 20230719 WA0013

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने विश्वविद्यालय में या आसपास में हो रहे नशे के कारोबार पर नजर रख कर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को अवश्य दें।

यह भी पढें : electrocution in chamoli: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 7 घायल, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मृतक आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के प्रति सजग है और छात्रों को हरसंभव सहायता दे रहा है। यदि विश्वविद्यालय में नशे से संबंधित कोई भी गतिविधि होती है तो विश्वविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और सदस्यगण छात्रों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गणों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर करके विश्वविद्यालय को ड्रग्स मुक्त रखने की मुहिम चलाई। विश्वविद्यालय की इस पहल से छात्र उत्साहित दिखे।

एंटी-ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दीपक सोम, नोडल अधिकारी के संबोधन के बाद, सदस्य सचिव मनीष कुमार, समारोह में आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुमन बिज, मुख्य प्रशासक प्रोफेसर मनोज गहलोत, प्रोफेसर कुमुद सकलानी, डॉ. दीपक साहनी, डॉ. मनीष मिश्रा मौजूद रहे।

Next Post

20 July 2023 Rashiphal: जानिए आज गुरुवार 20 जुलाई को कैसा रहेगा आपका राशिफल

20 July 2023 Rashiphal: जानिए आज गुरुवार 20 जुलाई को कैसा रहेगा आपका राशिफल दिनांक:- 20 जुलाई 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- गुरुवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – दक्षिणायण (याम्यायण) गोल – सौम्यायण […]
rashi 1

यह भी पढ़े