आपदा के 7 साल बाद टिकोची के छात्रों को मिला नया स्कूल भवन, साकार हुआ वर्षों पुराना सपना
नीरज उत्तराखंडी/आराकोट बंगाण
आराकोट-बंगाण क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव टिकोची में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची को सात साल बाद आखिरकार अपना नया भवन मिल गया है। वर्ष 2019 की विनाशकारी आपदा में विद्यालय भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद से विद्यालय टीन शेड में संचालित हो रहा था।

वर्ष 2022 में शासन द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। अब नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सोमवार को विधायक दुर्गेश लाल ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ भवन का लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश लाल ने कहा कि “राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों को बेहतर संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि टिकोची जैसे दुर्गम क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बेहतर भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
नव निर्मित भवन में 12 कमरे, एक विशाल हॉल, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि यह इंटर कॉलेज टिकोची, चिंवा, जागटा, किराणु, दुचाणु, बलावट, मौडा, डगोली, कलीच, माकुड़ी, झोटाडी और गोकुल सहित लगभग 13 गांवों का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विधायक ने विद्यालय के चारदीवारी एवं सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु शासन से बजट स्वीकृति का प्रयास करने व विधायक निधि से विद्यालय में छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर की घोषणा।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, प्रधानाचार्य वालम सिंह तोमर, युद्धवीर सिंह रावत, विनोद सिंह रावत, राकेश उत्तराखंडी, मनमोहन चौहान, रमेश नौटियाल, सतीश चौहान, महेंद्र सिंह चौहान (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), प्रेम सिंह चौहान, हरिमोहन सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, उमेन्द्र आष्टा, राजेंद्र नौटियाल, संजय रावत, तथा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


