उत्तरकाशी के इन जगहों को किया गया कंन्टेनमेट जोन घोषित - Mukhyadhara

उत्तरकाशी के इन जगहों को किया गया कंन्टेनमेट जोन घोषित

admin
20200722 231111

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

भारत सहित विश्वभर महामारी का पर्याय बने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये सामाजिक दूरी एवं पृथकीकरण के उपयोग को लागू किया जाना अति आवश्यक है।
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बाड़ाहाट के वार्ड नम्बर 9 के माल रोड से जाने वाली गली एवं कपूर भवन के दोनों तरफ व दुर्गा प्रिटिंग प्रेस तथा कपूर कम्पलेक्ट तक 20 जुलाई से कंन्टेनमेट जोन घोषित करते हुये तत्काल प्रभाव से सील किया गया है।

उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी ने दं.प्र.सं. की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये बाड़ाहाट के वार्ड नम्बर 09 के माल रोड़ से जाने वाली गली एवं कपूर भवन के दोनों तरफ व दुर्गा प्रिटिंग प्रेस तथा कपूर कम्पलेक्ट तक कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की है।

कन्टेनमेंट जोन में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियाॅं प्रतिबंधित रहेगी

कन्टेनमेंट जोन में आवागमन पैदल/वाहन से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत कन्टेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी/कर्मचारी/आशा/आंगनबाडी/डॉक्टर आदि अवमुक्त रहेंगे। कन्टेनमेंट जोन से व्यक्तियों के बाहर जाने एवं बाहर से अन्दर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न/दूध/गैस/सब्जी/दवाईयाॅं आदि के लिये व्यक्ति सामाजिक दूरी का पालन करते हुये आवश्यकतानुसार उस स्थान तक आ सकता है, जहां से उक्त सामग्री प्राप्त हो रही है, ऐसे सभी निजी प्रतिष्ठान, जो कोविड-19 के प्रसार को रोकने में सहायक है, वह खुले रहेंगे। आपातकालीन स्थिति में/बीमारी आदि से ग्रसित व्यक्तियों की कन्टेनमेंट जोन में से बाहर आने की अनुमति होगी, इस हेतु चिकित्सक की आख्या अनिवार्य होगी। निषेद्याज्ञा का उल्लंघन धारा-188द.प्र.सं. के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

Next Post

उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर उपनल से संविदा में कार्यरत 18000+ कर्मचारी पूर्व सैनिक वर्तमान में सेना में कार्यरत सैनिकों के आश्रित वीर नारियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है। […]
PicsArt 07 23 10.26.58 1

यह भी पढ़े