Header banner

चिंता: सर बडियार क्षेत्र के गांवों में भेड़-बकरियां (Sheep and goats)अज्ञात बीमारी की चपेट में

admin
p 1 2

चिंता: सर बडियार क्षेत्र के गांवों में भेड़-बकरियां (Sheep and goats) अज्ञात बीमारी की चपेट में

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड के सुदूरवर्ती सर बडियार क्षेत्र के अधिकांश गांव में भेड़-बकरियां अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बीमारी से अब तक करीब आधा दर्जन भेड़, बकरियों की मौत हो चुकी है।

पशुपालन विभाग ने शनिवार को चिकित्सकों की टीम क्षेत्र में भेज दी है।

यह भी पढें : एक नजर: सनी देओल (Sunny Deol) का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, अभिनेता को राहत। जानिए क्या है पूरा मामला

पुरोला विकासखंड के सुदूरवर्ती सर बडियार के किमडार, डिगांड़ी, छानिका, सर, पौंटी, लिवटाड़ी आदि गांव में पिछले एक सप्ताह से भेड़, बकरियां अज्ञात बीमारी की चपेट में है।

भेड़ पालकों ने बताया कि इस बीमारी में भेड़, बकरियां चारापति खाना बंद कर मुंह से झाक आने के बाद दम तोड़ रही है।

भेड़ पालकों ने बताया कि अब तक इस अज्ञात बीमारी से करीब आधा दर्जन भेड़, बकरियों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढें : एशिया कप टूर्नामेंट: बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का किया एलान, इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यह है 17 सदस्यीय भारतीय टीम

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डा0 भरत ढौंडियाल ने बताया कि आज सुबह ही उन्हें इसकी सूचना मिली है। सूचना मिलते ही चिकित्सकों की एक टीम क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई है।

Next Post

चिंता: संकट में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सीमांत सेवा व बरी गांव, पैदल मार्ग भूस्खलन से जगह-जगह टूटा

चिंता: संकट में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सीमांत सेवा व बरी गांव, पैदल मार्ग भूस्खलन से जगह-जगह टूटा नीरज उत्तराखंडी/पुरोला हिमाचल की सीमा से सटे जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड मोरी के सीमांत सेवा व बरी गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग […]
p 1 3

यह भी पढ़े