अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुँगरसंती रेंज (Mungarsanti Range) से ले जाए जा रहे अवैध देवदार के स्लीपर गस्ती दल ने किए बरामद
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुँगरसंती रेंज में रविवार देर रात को वन विभाग के गस्ती दल ने चेकिंग के दौरान पौंटी पुल के पास एक वाहन से 12 अवैध देवदार के स्लीपर बरामद किये। वाहन चालक अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार।
वन विभाग के मुंगरसंती रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी मयंक शेखर के निर्देशों के क्रम में रविवार रात्रि को वन कर्मी रात को गस्त पर थे मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने एक संदिग्ध वाहन UK 10 TA 0877 को पौंटी पुल के निकट रोका तो वाहन चालक वाहन रोककर अँधेरे में फरार हो गया, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से देवदार के 12 अवैध स्लीपर बरामद किये गए।वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया गया हैं जबकि चालक के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वन दरोगा जयदेव सिंह रावत को उक्त प्रकरण की जाँच सौंपी गई है।
गस्ती वन कर्मियों की टीम में वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा, वन दरोगा जवाहर लाल, जयदेव सिंह रावत, ताराचंद, वन आरक्षी धनवीर सिंह, मंगल रावत, वृजमोहन आदि शामिल थे।