Header banner

भानियावाला निवासी समाजसेवी योगेश राघव “इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2020” से सम्मानित

admin
20200816 213808

देहरादून।  “इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड “ने भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए 74वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड से चयनित कर “इंडिया स्टार इंडिपेंडेंट अवार्ड 2020” से सम्मानित किया। योगेश राघव को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।
उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सैकडों जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु कई संस्थाओं और संगठनों ने कोरोना योद्धा के सम्मान से भी पुरस्कृत किया है। योगेश राघव हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए और जनहित के कार्यों के लिए अपनी आवाज़ बखुबी बुलन्द करते हुए सक्रिय रहते है, इसलिए वह अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए सदैव चर्चा का बिषय बने रहते हैं।
योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे।
योगेश राघव ने स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगेश राघव ने क्षेत्र ही नहीं, अपितु समस्त उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस  मौके पर सुनील नेगी, सुनील भंडारी, राजेन्द्र नेगी, मीनू शुक्ला, ममता, पूजा, पूनम चौहान, रंजनी नेगी, लक्ष्मी रावत, नरेन्द्र सजवाण, प्रमोद गाराकोटी, शैलेन्द्र नेगी,अर्जुन शर्मा, उदय सिंह, सुशान्त अग्रवाल, बलवीर सिंह आदि दर्जनों क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।

Next Post

बड़ी खबर : आज उत्तराखंड में 319 corona पॉजिटिव व छह मौतें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज प्रदेश भर से 319 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार एक्टिव मरीजों […]
images 42

यह भी पढ़े