हरिद्वार/मुख्यधारा
पिछले कई दिनों धार्मिक नगरी हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए कांवड़ियों (Haridwar) का हुजूम उमड़ रहा है। पूरा शहर बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हैं।
वहीं दूसरी ओर करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने से हरिद्वार में (Haridwar) यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। जिससे प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पसीने बहाने पड़ रहे हैं। इसी को लेकर रविवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बाइक से ही शहर में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम भी कुछ जगह जाम में फंस गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि डाक कांवड़ियों का अधिक दबाव होने से हाईवे और संपर्क मार्ग पैक हो गए। शहर के अंदरूनी इलाकों में स्थिति सामान्य है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।
हरिद्वार में इन दिनों हर तरफ कांवड़िए (Haridwar) नजर आ रहे हैं।
एक अनुमान के मुताबिक, अब तक एक करोड़ से ज्यादा कांवड़िए (Haridwar) हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर जा चुके हैं।
भक्तों की कतार और गाड़ियों की वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और ओडिशा में भी कांवड़ यात्रा (Haridwar) की धूम है। अभी हरिद्वार में कांवड़ मेला 2 दिन और चलेगा। 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को खत्म होगी।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 2 साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा (Haridwar) को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार कांवड़ यात्रा ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन इसका असर हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन को हर रोज व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कड़ी मशक्कत (Haridwar) करनी पड़ रही है।
यह भी पढें : मुख्यधारा पर आज का पंचांग और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन (Aaj ka panchang)
यह भी पढें : दुःखद खबर: पौड़ी गढ़वाल के इस गदेरे में नहाते वक्त दो लोगों की डूबने से मौत (insident)