Header banner

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (Bankers Committee) की 84वीं बैठक

admin
aa 1

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (Bankers Committee) की 84वीं बैठक

यात्रा मार्गों पर बढ़ाई जाए बैंक की शाखाएं और एटीएम की संख्या- एसीएस

देहरादून/ मुख्यधारा

अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 84वीं बैठक आयोजित की गई।

aa 2

यह भी पढें :वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘बिल लाओ और इनाम पाओ’ (Bill lao inam pao) योजना के तहत चतुर्थ लकी ड्रा निकाला

एसएलबीसी की बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आगामी वित्तीय वर्ष में नई बैंक शाखा खोलने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बैंक व ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजन ( PMJJBY ), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ) और अटल पेंशन योजना ( APY ) का व्यापक प्रचार प्रसार कर जिला स्तरीय बैठकों में स्थाई एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज से जी-20 शिखर समिट (G-20 Summit) शुरू, 29 देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने बागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग में जिला सहकारिता बैंक की स्थापना में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रदेश में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने हेतु प्रभावी कदम उठाने हेतु राज्य में एसएलबीसी की उपसमिति का गठन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न योजनाओं हेतु लोन आवेदनों की स्वीकृति अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु भी उपसमिति के गठन के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के ज़रिए विकास खंड स्तर पर रूरल हाट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 18 बिंदुओं चर्चा में शामिल किया गया था।

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

बैठक में सचिव कृषि बी वी आर सी पुरूषोतम, अपर अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ. आनंद स्वरूप, अपर सचिव पर्यटन डॉ. पूजा गर्ब्याल, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई लता विश्वनाथन, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनोद कुमार बिष्ट समेत शासन के वरिष्ठ अधिकारी व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे ।

Next Post

ब्रेकिंग: 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya), दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेडेड अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

ब्रेकिंग: 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) वाइब्रेंट विलेज मलारी में करेंगे प्रवास, स्थानीय लोगों से करेंगे मुलाकात दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेडेड अस्पताल का करेंगे शिलान्यास देहरादून/मुख्यधारा […]
IMG 20230328 WA0069

यह भी पढ़े