Header banner

बायोस्फियर एवं जैव विविधता (biodiversity) को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक 

admin
IMG 20251103 WA0042
  • बायोस्फीयर एवं जैव विविधता (biodiversity) को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक 
  • अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस पर पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित
गोपेश्वर/मुख्यधारा

प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के निर्देशानुसार आज 3 नवंबर 2025 को गोपेश्वर रेंज के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस के अवसर पर पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र/छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी / क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानसी कक्षा 12th ने प्रथम स्थान, आरव राणाा कक्षा 12th ने द्वितीय स्थान व पहल राणा कक्षा 12th ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

IMG 20251103 WA0014
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक / छात्र- छात्रायें, ओम प्रकाश भट्ट, वन्य जीव सलाहकार बोर्ड, विनय सेमवाल सी०पी० भट्ट पर्यावरण विकास केन्द्र (सर्वोदय) गोपेश्वर, प्रदीप कुमार गौड वन क्षेत्राधिकारी, पृथ्वीसिंह नेगी वन दरोगा, अनूप कुमार वन दरोगा, चन्द्रमोहन रावत वन आरक्षी तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। ओम प्रकाश भट्ट एवं विनय सेमवाल द्वारा बायोस्फीयर एवं जैव विविधता (biodiversity) के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रदीप कुमार गौड वन क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को अर्न्तराष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस, जो कि हर वर्ष 3 नवम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस का उदेदश्य प्रकृति के साथ सन्तुलन बनाये रखते हुए सतत विकास (Sustainable development) के महत्व को बढ़ावा देना / प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ वन्य जन्तुओं / स्थानीय समुदायों के आर्थिक और सामाजिक विकास को संतुलित करने व पर्यावरण / पारिस्थितिकी तंत्र / जैव मण्डल / जैव विविधता के संरक्षण आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीनगर में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधित

श्रीनगर में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधित देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को श्रीनगर, पौड़ी में आयोजित बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर जनता को वर्चुअल संबोधित किया। मुख्यमंत्री […]
s 1 1

यह भी पढ़े