Header banner

Success Story: ऑनलाइन शॉपिंग में #अमेजन (#amajone) का एकछत्र राज, बेजॉस ने गैराज से शुरू किया कंपनी का सफर। स्थापना के 28 साल

admin
IMG 20220705 WA0008

शंभू नाथ गौतम

पिछले दो दशक में ऑनलाइन बिजनेस के क्षेत्र में अगर किसी का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह शख्स हैं जैफ बेजॉस। ऑनलाइन व्यवसाय में बेजॉस को दुनिया का ‘मास्टर’ माना जाता है।

आज चर्चा करेंगे विश्व की सबसे ई-कॉमर्स वेबसाइट #अमेजन (#amajone) की। जैफ बेजॉस ने 28 साल पहले 5 जुलाई 1994 को अमेरिका के वाशिंगटन में अमेजन (amajone) कंपनी की नींव रखी थी। हालांकि उस दौर में न डिजिटल न ही ऑनलाइन का चलन था। 21वीं शताब्दी शुरू होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज शुरू हुआ। धीरे-धीरे यह ऑनलाइन शॉपिंग विश्व भर में फैल गया। ‌

व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में आज लोग ऑनलाइन से ही खरीदारी कर रहे हैं। उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऑनलाइन शॉपिंग का यह #अमेजन (#amajone) प्लेटफॉर्म इतना आगे बढ़ जाएगा। फिर बढ़ते इंटरनेट यूज के दौर में बड़ा शॉपिंग प्लेटफॉर्म बना लिया।

जेफ बेजॉस ने साल 1994 में अपने गैरेज में एक ऑनलाइन बुक स्टोर के तौर अमेजन को शुरू किया था। वहीं एंडी जेसी 1997 में अमेजन में एक मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुए और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन एडब्ल्यूएस की स्थापना की। यह #अमेजन(#amajone) को सबसे अधिक लाभ देने वाली यूनिट्स में से एक है। आज यह ऑनलाइन रिटेल की दिग्गज है जो दुनियाभर में सभी प्रकार के उत्पादों को बेचता और वितरित करता है।

इसके अलावा स्ट्रीमिंग, म्यूजिक और टेलीविजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एआई जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी काम कर रही है। अभी कुछ समय पहले तक जैफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। हालांकि अब टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क संसार के सबसे धनी व्यक्ति हैं।

जैफ बेजॉस ने पिछले साल कंपनी की स्थापना दिवस 5 जुलाई साल 2021 में अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। इनकी जगह एंडी जेसी अब अमेजन (#amajone) कंपनी के सीईओ हैं। भारत में भी ऑनलाइन शॉपिंग में अमेजन का एकछत्र राज है।

 

यह भी पढें: अमंगलकारी खबर : दो वाहन बद्रीनाथ मार्ग पर खाई में गिरे (Accident), तीन की मौत, एक लापता व तीन घायल

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग Uttarakhand: 30 सितम्बर तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़ किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को नहीं मिलेगा अवकाश। आदेश जारी

 

यह भी पढें: मानसून अलर्ट : अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) की चेतावनी। यात्रा करने से पूर्व देख लें मौसम का मिजाज

 

Next Post

अजब-गजब: यहां महिला ने दिया '4 हाथ - 4 पैर' वाले अद्भुत बच्चे को जन्म (four-legged child)। बना कौतुहल का विषय

मुख्यधारा डेस्क उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक अद्भुत विचित्र खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला ने चार हाथ व चार पैरों वाले बच्चे (four-legged child) को जन्म दिया है। प्रकृति के इस अकल्पनीय करिश्मे से परिजन समेत […]
adbhut balak

यह भी पढ़े