देहरादून। आज शाम को दो और लोगों में कोरोना संक्रमण पाया है। यह दोनों उत्तरकाशी व टिहरी जनपद के रहने वाले हैं। इस प्रकार आज राज्य में 11 मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 122 पहुंच गया है।
आज दोपहर तक नौ मरीज सामने आए थे, जबकि दो मरीज शाम को पाए गए। उत्तरकाशी और टिहरी जनपद का संक्रमित युवक दोनों 30 साल से कम उम्र के हैं। दोनों के सेंपल एम्स में पॉजीटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि वह दोनों मुंबई से लौटकर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
इससे पहले आज दोपहर को नौ संक्रमित सामने आए थे। जिनमें अल्मोड़ा से एक हरिद्वार से एक, उत्तरकाशी से एक, नैनीताल से दो और ऊधमसिंहनगर से चार मरीज सामने आए थे। शाम होते-होते उत्तरकाशी जनपद में आज कुल दो मरीज पाए गए, जबकि टिहरी जनपद से आज पहला मामला सामने आ गया है। बताते चलें कि कल मंगलवार को भी 15 मरीज सामने आए थे। अब तक 53 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि अब 67 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना : दो और मरीज टिहरी उत्तरकाशी से संक्रमित। 122 पहुंची संख्या
