Header banner

विरोध : केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की परत के सामने अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के फोटो खिंचाने पर तीर्थ पुरोहितों का और भड़का गुस्सा

admin
IMG 20221028 WA0049

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की परत के सामने अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के फोटो खिंचाने पर तीर्थ पुरोहितों का और भड़का गुस्सा

मुख्यधारा

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं, लेकिन तीर्थ पुरोहितों में मंदिर के गर्भ गृह को सोने की परत चढ़ाने को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ‌ तीर्थ पुरोहितों में केदार-बदरी मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के खिलाफ आक्रोश है। कई दिनों से तीर्थ पुरोहित अजेंद्र अजय के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। ‌

बता दे कि तीर्थ पुरोहितों का आक्रोश उस समय और अधिक भड़क गया, जब अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत के समक्ष फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पहले अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने जबरदस्ती गर्भग्रह में सोने की परत चढ़ाई, अब उसका फोटो खिंचा कर प्रचार कर रहे हैं। ‌फिलहाल इस मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से कोई बयान नहीं आया है। ‌

बता दें कि जुलाई महीने में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के सहयोग से श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह की साज-सज्जा की पहल की है। इसके बाद 4 अगस्त में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शासन से गर्भ गृह की साज-सज्जा की अनुमति के लिए चिट्ठी भेजी थी। उसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, केंद्रीय भवन अनुसंधान रुड़की और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग विभाग के छह सदस्यीय टीम ने धाम पहुंचकर मंदिर के गर्भगृह का निरीक्षण किया था।

विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद तीन दिन पहले केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत लगाने का काम शुरू किया गया। 19 कारीगरों ने मंदिर के गर्भगृह को नया रूप दिया है, जिन्होंने सोने की 550 छोटी-बड़ी परतें दीवारों, जलेरी और छत पर लगाई। करीब ढाई महीने में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किया गया है।

बीकेटीसी के ईओ रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा कर लिया गया है। ऐसे में तीर्थ पुरोहितों में बद्री-केदार मंदिर समिति के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है।

बता दें कि भैया दूज के दिन 27 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम पूरे विधि विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को अगले साल धाम के कपाट खुलने पर सोने की परत लगे गर्भ गृह के दर्शन हो सकेंगे।

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग (Transfer): शासन ने किया बड़ा फेरबदल, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले। तीन जिलों के DM बदले

Next Post

ब्रेकिंग (Transfer): शासन ने किया बड़ा फेरबदल, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले। तीन जिलों के DM बदले

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन ने आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है। 3 जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। दो आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। पौड़ी जिले के जिलाधिकारी बने आशीष कुमार चौहान रीना जोशी […]
1666966348971

यह भी पढ़े