आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता 'अकल्पनीय भोजनालय' - Mukhyadhara

आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता ‘अकल्पनीय भोजनालय’

admin
a 1 2

आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता ‘अकल्पनीय भोजनालय’

सतपुली/मुख्यधारा

आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन मंदिर में मां भुवनेश्वरी दर्शनार्थ आये भक्तों के लिए भोजन के साथ उत्तराखण्ड की संस्कृति को पेटिंग के द्वारा बढ़ावा दे रहा है।

a 2 2

मंदिर विकास मिशन के आजीवन सदस्य सुतीक्ष्ण नैथानी ग्राम काण्डई ने इस भोजनालय को पौराणिक परंपराओं का अनुसरण करते हुए भोजनालय भवन का निर्माण करवाया।

a 3 2

यह भी पढें :ब्रेकिंग: आज रामनवमी के अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे उत्तराखंड के कोषागार एवं उपकोषागार (Treasuries and sub-treasuries), कारण जानने के लिए पढें आदेश

आज हम उत्तराखण्डी, पलायन के दंश के साथ साथ पश्चिमी सभ्यता की नकल के कारण धीरे धीरे अपनी सांस्कृतिक पहचान भी भूलते जा रहे हैं। मंदिर विकास मिशन अपनी संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

a 4

इसी विचार से मंदिर विकास मिशन ने भोजनालय के अन्दर चारों दिवारों पर उत्तराखण्ड सांस्कृतिक भित्ती चित्रों का चित्रण करवाया, ताकि स्थानीय तथा प्रवासी भक्त अपने बच्चों के साथ प्रसाद ग्रहण करते हुए अपनी संस्कृति का स्वयं भी अवलोकन करें तथा अपने बच्चों को भी इसकी जानकारी दें।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: प्रॉपर्टी वृद्धि के आरोपों पर मेयर सुनील उनियाल गामा (Sunil Uniyal Gama) ने किया पलटवार, देखें वीडियो

a 5

मंदिर विकास मिशन के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा के बेहतरीन निर्देशन तथा मार्गदर्शन में यह सम्पूर्ण कार्य हुआ।

a 7

चित्रों को दक्षिणावर्त देखने पर उनका विवरण इस प्रकार है।

1. उत्तराखण्ड के चार धाम यमनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ।
2. उत्तराखण्डी वाद्य यंत्र ढोल दमाउ मसकबीन शहनाई एवं नृत्य करती महिलायें।
3. रम्माण आज विश्व धरोहर है।
4. छोलिया नृतक एवं गांव का दृश्य।
5. उत्तराखण्डी कस्तूरी मृग मोनाल पक्षी एवं ब्रह्मकमल।
6. हरिद्वार एवं ऋषिकेश की गंगा आरती ।
7. उत्तराखण्डी पांरपरिक बर्तनों में सरोला खाना बनाते हुए।
8. नंदा देवी राजजात यात्रा।
9. उत्तराखण्डी आभूषण।

aaaaaaaaa

यह भी पढें : आस्था: गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी (Ram Navami), बन रहे हैं ये पांच शुभ संयोग, महानवमी के साथ नवरात्रि का भी समापन

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी (Uttarakhand Congress Committee) ने की जिलाध्यक्षों की सूची जारी, देखें किस जिले में किसको मिली जिम्मेदारी

ब्रेकिंग: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी (Uttarakhand Congress Committee) ने की जिलाध्यक्षों की सूची जारी, देखें किस जिले में किसको मिली जिम्मेदारी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी से आज ब्रेकिंग खबर आ रही है, जहां जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई […]

यह भी पढ़े