Earthquake : तुर्की और सीरिया में प्रकृति का कहर, भूकंप से मरने वालों की संख्या 1933 पहुंची, रेस्क्यू जारी - Mukhyadhara

Earthquake : तुर्की और सीरिया में प्रकृति का कहर, भूकंप से मरने वालों की संख्या 1933 पहुंची, रेस्क्यू जारी

admin
IMG 20230206 WA0050

Earthquake : तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1933 पहुंची, हजारों घायल और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू जारी

मुख्यधारा डेस्क 

तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह करीब 4:15 बजे आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1933 से अधिक हो गई है। भूकंप की तीव्रता 7.8 तीव्रता मापी गई। इस भूकंप के झटके लेबनान और इजराइल में भी महसूस किए गए।

तुर्की और सीरिया में लोग नींद में ही थे जब यह जलजला आया। इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गईं। मलबा सड़कों पर गिरा तो, उसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां दब गईं।

Video

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयब एर्दोग ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 912 लोगों की जान जा चुकी है। 5385 लोगों के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

सीरिया में 560 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या 1933 से ज्यादा हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए। गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी।

इस आपदा में बड़े पैमाने पर लोग जान गंवा चुके हैं। प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रभावित कई शहरों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई।

IMG 20230206 WA0049

बैठक में तय हुआ है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी। इसके साथ राहत सामग्री भी जल्द से जल्द तुर्की के लिए रवाना की जाएगी।

रिपोर्ट बताती है कि तुर्किए भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्रों में से एक में स्थित है। 1999 में तुर्किए में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से ड्यूज प्रभावित हुआ था। दशकों के लिहाज से यह सबसे बड़ा भूकंप था। उस भूकंप में इस्तांबुल में लगभग 1,000 समेत 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

IMG 20230206 WA0048

गार्डियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञ लंबे समय से चेतावनी देते आए हैं कि इस्तांबुल में बगैर सुरक्षा उपायों के ऊंची-ऊंची इमारतें तानी जा रही है। ये इमारतें किसी बड़े भूकंप में ताश के पत्तों की तरह ढह सकती हैं।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

जनवरी 2020 में एलाज में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 40 लोग मारे गए थे। इसके अलावा उसी वर्ष अक्टूबर में एजियन सागर में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप में 1,000 से अधिक लोग हताहत हुए थे।

Next Post

ब्रेकिंग: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले कैबिनेट मंत्री Dr. Dhan Singh Rawat, केन्द्रीय विश्वविद्यालय व एनआईटी श्रीनगर में कुलसचिवों की तैनाती की रखी मांग

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले कैबिनेट मंत्री Dr. Dhan Singh Rawat केन्द्रीय विश्वविद्यालय व एनआईटी श्रीनगर में कुलसचिवों की तैनाती की रखी मांग एनसीईआरटी नई दिल्ली के विद्या समीक्षा केन्द्र का किया भ्रमण देहरादून/नई दिल्ली कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह […]
IMG 20230206 WA0052 1

यह भी पढ़े