Header banner

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

admin
ch

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

चमोली / मुख्यधारा

अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद चमोली में 14 से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि जोशीमठ नरसिंह मंदिर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही सभी पंच बद्री धामों एवं प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा, भजन-कीर्तन एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। मंदिरों, सरकारी भवनों एवं अलकनंदा नदी पर बने पुलों को लाइट से प्रकाशित किया जाए। नदी किनारे घाटों, सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी दफ्तरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

यह भी पढें : देश को आज सबसे लंबे समुद्री ब्रिज (Longest Sea Bridge) की मिलेगी सौगात, कई शहरों की कम होगी दूरी और सफर भी होगा आसान

नगर निकायों एवं प्रमुख स्थानों पर वॉल पेंटिंग और स्कूलों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। ग्राम पंचायत में स्थित धार्मिक स्थलों और घरों पर भी स्वच्छता एवं दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाए। सभी सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों, महिला एवं युवक मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों को साथ लेकर सबकी सहभागिता से कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, डीपीआरओ आरएस गुंजियाल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
Next Post

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टिहरी (Tehri) गढवाल की महिला लाभार्थियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टिहरी (Tehri) गढवाल की महिला लाभार्थियों से किया संवाद सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी आमजन तक पहुंचाने के हों प्रयास-मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान उत्साहित नजर आई महिला […]
m 1 4

यह भी पढ़े