भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व सदैव रहेगा शिखर पुरुष के रूप में अंकित: अनिता ममगाई - Mukhyadhara

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व सदैव रहेगा शिखर पुरुष के रूप में अंकित: अनिता ममगाई

admin
a 6

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व सदैव रहेगा शिखर पुरुष के रूप में अंकित: अनिता ममगाई

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम की प्रथम महापौर अनिता ममगाई ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि असाधारण शख्सियत के अटलजी प्रखर वक्ता, कवि व श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ होने के साथ। युग पुरूष थे।राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटलजी  के पास विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी।

a 1 11

यह भी पढें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी सेवा नियमावली मंजूरी का किया स्वागत

उक्त विचार प्रथम महापौर ने संगठन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में गीता नगर के बूथ संख्या 98 में अटलजी की जंयती पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य जहाँ उनकी दैन है वहीं पोखरण का सफल परीक्षण कराकर पूरी दुनिया को मजबूत भारत के रुप में उभारने में उनका अद्वितीय योगदान रहा। कहा कि, अटल जी एक व्यक्ति नही बल्कि एक विचार है और उनका जीवन एक संस्कार है। जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर विचारधारा-सिद्धांतों व आदर्श पर आधारित अपनी राजनीति व राष्ट्र समर्पित जीवन से भारत में विकास, गरीब कल्याण और सुशासन के युग की शुरुआत कर जन जन के प्रिय हो गये।  उन्होंने कहा कि अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्र सेवा हमारे लिये सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी। वह एक ऐसा राजनेता रहे हैं, जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता थे। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे, तो पक्ष व विपक्ष दोनों उन्हें सुनना चाहता था।

यह भी पढें : दुखद: राजौरी में आतंकियों के सेना के काफिले में किए गए हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

इस दौरान गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, अनिकेत गुप्ता,गौरव सहगल,पुष्पा गोयल,कुसुम राणा,यश पाल राणा,प्रिंयका पंचपया, दीपा गोयल, रजनी बडोनी,बीना थपलियाल,सरस्वती त्यागी,सचिता बडोनी,गोपाल थपलियाल,संजय बडोनी,राजेश जुगरान,गौरव सहगल,सुधा बडोनी, सावत्री कोटनाला,रेखा जोशी,मनीषा गुप्ता,अनिल पंचमय्या, सक्षम बडोनी आदि मोजूद रहे।

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) में धूमधाम से हुआ क्रिसमस सेलीब्रेशन

Next Post

भाजपा ने पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया

भाजपा ने पूर्व पीएम भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में […]
b 1 5

यह भी पढ़े