Header banner

…उस समय धार्मिक यात्रा (Religious tours) के टेंडर प्रक्रिया में हुई थी घपलेबाजी : महाराज

admin
IMG 20230127 WA0041

…उस समय धार्मिक यात्रा (Religious tours) के टेंडर प्रक्रिया में हुई थी घपलेबाजी : महाराज

जिला पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से हुआ टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार : महाराज

देहरादून/मुख्यधारा

नंदा राजजात जैसी धार्मिक और पवित्र यात्रा, जिसमें श्रद्धालु दान देते हैं, उसकी टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी और मिलीभगत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ही सरकार ने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पदच्युत किया है।

उक्त बात प्रदेश के पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, पर्यटन, लोक निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में कही।

यह भी पढें : दबंगई : उत्तराखंड के विधायक Bishan singh chufal को क्यों मिली ‘गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी! कौन है धमकी देने वाला…?

उन्होंने कहा कि नंदा राजजात जैसी धार्मिक और पवित्र यात्रा, जिसमें श्रद्धालु दान देते हैं, उसकी टेंडर प्रक्रिया में मिलीभगत से हेराफेरी और घपलेबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे प्रकरण की जांच के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ही सरकार ने चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को उनके कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितता के लिए उन्हें पद से हटाया है।

पंचायतीराज मंत्री महाराज ने कहा कि 2012-13 में नंदा देवी राजजात यात्रा के कार्यों के लिए टेंडर कमेटी द्वारा न्यूनतम दर वाली फर्म की निविदाओं को स्वीकृत किए जाने की संस्तुति की थी, जिसे नजरअंदाज करते हुए तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी द्वारा अधिक दर वाली फर्म की निविदाओं को स्वीकृति देने के साथ ही उससे काम भी करवा लिया गया।

यह भी पढें : Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे

2013 में जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जब मामला उजागर हुआ तो उस दौरान मुख्य प्रशासक के रूप में तैनात जिलाधिकारी चमोली ने मामले का संज्ञान लेते हुए टेंडर प्रक्रिया में खामियों को स्वीकार किया। अब चूंकि आवंटित कार्य पूरा किया जा चुका था, इसलिए उन्होंने कार्यदायी फर्म को स्पष्ट कहा कि जो न्यूनतम रेट टेंडर कमेटी ने तय किए थे, उससे अधिक की दर पर किसी भी सूरत में भुगतान नहीं होगा, क्योंकि यह टेंडर गलत हुआ है।

महाराज ने कहा कि जब कार्य का भुगतान न्यूनतम दरों पर ही किया जाना था तो निविदा प्रक्रिया के दौरान न्यूनतम दरों पर काम करने वाले फर्म को कार्य का टेंडर आवंटित न कर, ऊंची दरों पर कार्य करने वाली फर्म को टेंडर देकर उसे न्यूनतम दरों का भुगतान किया जाना जिला पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत व भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है?

यह भी पढें : भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

टेंडर प्रक्रिया में जिस प्रकार से घालमेल हुआ है, उससे स्पष्ट है कि भले ही इसमें वित्तीय अनियमितता न हुई हो, लेकिन न्यूनतम दरों पर काम करने वाली फर्म के हितों का अतिक्रमण तो हुआ ही है।

इतना ही नहीं यह नियमों की अनदेखी और व्यक्तिगत लाभ को भी स्पष्ट दर्शाता है। इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष का यह कहना सरासर गलत है कि उन्हें इस प्रकरण में क्लीन चिट मिली हुई है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी (Rajni Bhandari) पर गिरी गाज, इस मामले में गड़बड़ी के आरोप में पद से हटाया

Next Post

Video: "गढ़वाल के शेर" हरक सिंह 'Harak Singh' ने फिर भरी हुंकार, कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' कार्यक्रम की धर्मपुर विधानसभा में किया श्रीगणेश

Video: “गढ़वाल के शेर” हरक सिंह ‘Harak Singh’ ने फिर भरी हुंकार, कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम की धर्मपुर विधानसभा में किया श्रीगणेश देहरादून/मुख्यधारा लंबे समय बाद उत्तराखंड के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत […]
IMG 20230127 WA0002 1

यह भी पढ़े