अच्छी खबर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों (Uttarakhand Board candidates) के लिए 1 से 26 फरवरी तक महत्वपूर्ण विषयों की होगी ऑनलाइन तैयारी - Mukhyadhara

अच्छी खबर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों (Uttarakhand Board candidates) के लिए 1 से 26 फरवरी तक महत्वपूर्ण विषयों की होगी ऑनलाइन तैयारी

admin
d

अच्छी खबर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों (Uttarakhand Board candidates) के लिए 1 से 26 फरवरी तक महत्वपूर्ण विषयों की होगी ऑनलाइन तैयारी

  • बोर्ड छात्रों के लिए चलाया जायेगा रिफ्रेश कोर्सः डॉ. धन सिंह रावत
  • विद्या समीक्षा केन्द्र व वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से चलेगी क्लास
  • बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को मिलेगी मदद, सुधरेगा परीक्षाफल

देहरादून/मुख्यधारा

सूबे में 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये रिफ्रेश कोर्स चलाया जायेगा। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। 01 से 26 फरवरी 2024 तक विद्या समीक्षा केन्द्र व वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रदेशभर के करीब 500 राजकीय विद्यालयों में ऑन-लाइन क्लास चलाई जायेंगी। जिसमें बोर्ड परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों की तैयारी के साथ ही प्रश्नों पत्रों को हल करने क गुर सिखाये जायेंगे, ताकि उन्हें परिषदीय परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और बोर्ड परीक्षा परिणाम के प्रतिशत में भी गुणात्मक सुधार लाया जा सके।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि आगामी 01 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये रिफ्रेस कोर्स चलाया जायेगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को रिफ्रेस कोर्स के रूप में विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास एवं पाठ्यक्रम का रिवीजन करवाया जायेगा। इसके लिये समग्र शिक्षा के अंतर्गत देहरादून स्थित आईसीटी वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से वर्चुअल क्लास की सुविधा वाले विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी ऑन-लाइन करवाई जयोगी। जिसमें प्रत्येक दिन शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी तथा अभ्यास कराया जायेगा।

यह भी पढें : चकराता (Chakrata) की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, बागवानों के चेहरे खिले

विभागीय मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त विद्या समीक्षा केन्द्र के अंतर्गत संचालित ‘परख अभ्यास’ कार्यक्रम के तहत भी बोर्ड परीक्षार्थियों को विगत प्रश्नपत्रों का अभ्यास एवं सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का रिवीजन कराया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राएं आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। डॉ. रावत ने बताया कि प्रदेशभर में वर्चुअल क्लास की सुविधा वाले विद्यालयों के इतर आस-पास के विद्यालयों के कक्षा-10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को भी नजदीकी वर्चुअल क्लास वाले स्कूलों में रिफ्रेश कोर्स कार्यक्रम में सम्मिलित कराया जायेगा, इसके लिये सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

यह भी पढें : उत्तराखंड : नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha Raturi) ने किया पदभार ग्रहण, पहली महिला मुख्य सचिव बनी

डॉ. रावत ने बताया कि वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से संचालित ऑनलाइन रिफ्रेश कोर्स के अतिरिक्त परख अभ्यास कार्यक्रम के लिये विभाग द्वारा अभ्यास लिंक bit.ly/parakhuttarakhand जारी किया गया है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षार्थी व उनके अभिभावक अपने-अपने मोबाइल पर ‘स्वीफ्ट चैट’(SwiftChat) एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करके बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का लाभ उठा सकते हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत आगामी 27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी जबकि 30 अप्रैल 2024 तक बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

यह भी पढें : उत्तराखंड: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प

Next Post

नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना का आगाज लिखेगा सुखद अंजाम!

नशे के विरुद्ध सामाजिक चेतना का आगाज लिखेगा सुखद अंजाम! नीरज उत्तराखंडी/पुरोला नशा युवाओं का भविष्य दीमक की तरह खोखला कर उन्हें जीवन लक्ष्यों की दिशा से भटका कर उनकी दशा खराब कर गर्त में डूबो रहा है। ऐसे दौर […]
p 1 2

यह भी पढ़े