ध्रुवनगर परकण्डी में मंडरा रहा आपदा का खतरा
रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
इस बरसात में प्रदेशभर के कई गांवों पर कुदरत का जमकर कहर बरपा। कई जगहों से संपर्क कट गया तो कई गांव आने वाली आपदा की भयावहता का अंदाजा लगाने से ही भयभीत हो रहे हैं। ऐसा ही रुद्रप्रयाग जनपद में ध्रुवनगर परकण्डी गांव भी है, जहां पहाड़ी चट्टान दरकने से गांव पर खतरा बना हुआ है।
मुख्यधारा को जानकारी देते हुए ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता संदीप करेठा बताते हैं कि भारी बारिश के कारण ध्रुवनगर परकण्डी ऊखीमठ में चट्टान टूटने से खतरा बना हुआ है। बहुत बड़े-बड़े पत्थर गांव के ऊपर रुके हुए हैं। गांववासियों को हर समय इसका डर सता रहा है और वे खौफ के साये में रात काटने को मजबूर हैं।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन की शाम को ऊखीमठ तहसील प्रशासन ने मौके आकर निरीक्षण किया था। जिसमें ग्राम प्रधान के प्रतिनिधित्व में लक्ष्मण, धु्रवेश सदस्य क्षेत्र पंचायत परकण्डी, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार करेठा उपस्थित रहे। बताया गया कि इस आपदा के बाद चार परिवारों को बड़ा खतरा बना हुआ है।