ठंड ने रोकी रफ्तार : भीषण ठंड और कोहरे से यातायात व्यवस्था (Traffic system) भी चरमराई, दिल्ली से 21 ट्रेनें देर से चलीं, यात्री परेशान - Mukhyadhara

ठंड ने रोकी रफ्तार : भीषण ठंड और कोहरे से यातायात व्यवस्था (Traffic system) भी चरमराई, दिल्ली से 21 ट्रेनें देर से चलीं, यात्री परेशान

admin
t

ठंड ने रोकी रफ्तार : भीषण ठंड और कोहरे से यातायात व्यवस्था (Traffic system) भी चरमराई, दिल्ली से 21 ट्रेनें देर से चलीं, यात्री परेशान

मुख्यधारा डेस्क

नए साल में पहले दिन ही दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोहरा छाया रहा। कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण ठंड और कोहरे ने दिनचर्या के साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। इस समय देश के कई रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। वजह यह है की ट्रेन कई घंटे से देरी से पहुंच रही है। ऐसे ही विमान भी घने कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भर रहे हैं। सोमवार की सुबह दिल्ली क्षेत्र में 21 ट्रेनें देरी से चलीं। इनमें तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल थीं।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

इससे पहले रविवार को, 2023 के अंतिम दिन घने कोहरे के कारण क्षेत्र में कम दृश्यता के कारण दिल्ली में 23 ट्रेनें देरी से चलीं थी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को प्रभावित ट्रेनों में रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस सबसे अधिक 5 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं रानी कमलापति भोपाल- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली 4 घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली 4 घंटे और मुंबई- फिरोजपुर 4 घंटे की देरी चल रही है।

भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रयागराज नई दिल्ली 3 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है। इसके साथ अन्य ट्रेनिंग भी प्रभावित हैं।

यह भी पढें : मॉडल विलेज (Model Village) के रुप में विकसित होगा चमोली का रौली-ग्वाड़ गांव

प्राइवेट वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक पंजाब और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

वहीं, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक बहुत घना कोहरा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में 2 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढें : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी (SGRR University) के छात्र का आईएमए में चयन

Next Post

सुमित्रानंदन पंत करते मधु के वन में गुंजन

सुमित्रानंदन पंत करते मधु के वन में गुंजन डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखण्ड में कुमायूँ की पहाड़ियों पर बसे कौसानी गांव में, जहाँ उनका बचपन बीता था, वहां का उनका घर आज ‘सुमित्रा नंदन पंत साहित्यिक वीथिका’ नामक संग्रहालय बन […]
s

यह भी पढ़े