ऋषिकेश: मेयर की पहल से आयोजित हुआ जनता दरबार (janta darbar)। मौके पर ही अधिकांश जनसमस्याओं का निस्तारण - Mukhyadhara

ऋषिकेश: मेयर की पहल से आयोजित हुआ जनता दरबार (janta darbar)। मौके पर ही अधिकांश जनसमस्याओं का निस्तारण

admin
1650456917357

ऋषिकेश। नगर निगम के जनता दरबार कार्यक्रम में सौ सेे ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। नगर निगम महापौर के प्रयासों से छोटी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतगर्त एक वृहद शिविर(janta darbar) का आयोजन किया गया था, जो कि विभिन्न विभागों की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र की जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित हुआ। मौके पर ही 105 लोगों की जन समस्याएं सामने आई, जिनमें अधिकांश का निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

video

बुधवार को पुष्कर मंदिर मार्ग पर जनता मिलन का शुभारंभ करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष में नगर निगम के द्वारा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के भरपूर प्रयास किए गए हैं। आपकी छोटी सरकार आपके अधिकार के लिए आपके द्वार पहुंची है।

शिविर(janta darbar) के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी योजनाओं से जोड़ा जायेगा। क्षेत्रवासी शिविर में योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

महापौर अनिता ममगाई ने अधिकारियों को दिए जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश

इस दौरान महापौर ने शिविर में मौजूद रहे तमाम विभागों के अधिकारियों को त्वरित गति से जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।

निगम की कमान संभालने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम शुुरू किया गया, जिसमें कोरोनाकाल की वजह से व्यवधान डल गया था। अब चरणबद्ध तरीके से इस तरह के जनता दरबार कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को भी चाहिए कि वह सारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं और उनका लाभ भी जनता को पहुंचाएं।

महापौर ने विधवा पेंशन, राशन कार्ड, पुलिस संबंधित शिकायतें, भवन कर संबंधित शिकायतें, लाइट से संबंधित शिकायतें, ई श्रम विभाग से संबंधित शिकायतें, पानी बिल संबंधित शिकायतें, बिजली बिल संबंधित आदि विभिन्न समस्याओं को सुनने के पश्चात संबधित विभागों को 1 हफ्ते के अंदर समस्याओं के निदान के पश्चात फीडबैक देने के लिए कहा है।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति, नगर निगम से अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, इंद्रेेेश बंसल (जल संस्थान), अरविंद नेगी (बिजली विभाग), डॉ विकास घडियाल (बेस हॉस्पिटल), धर्मेंद्र प्रसाद (पेयजल निगम), विजय डोबाल (खाद्य आपूर्ति विभाग), अरुण त्यागी (पुलिस विभाग), अनिल कुमार (उत्तराखंड परिवहन विभाग), पिंकी चंद (जल संस्थान), यतिन शाह (लेखाकार), दीपक (सिंचाई विभाग), भारती (टैक्स अधिकारी), निशांत अंसारी (टेक्स अधिकारी), विनोद पुरोहित (जेई निगम), अभिषेक मल्होत्रा (सफ़ाई निरीक्षक) आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Next Post

द्वारीखाल ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर (health camp) आयोजित। प्रमुख महेंद्र राणा बोले: मैं हमेशा गरीब लोगों के साथ रहूंगा खड़ा

द्वारीखाल/मुख्यधारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के अर्न्तगत आज विकासखण्ड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर (health camp) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, विकासखण्ड द्वारीखाल एवं खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, सज्जन सिह […]
1650466460685

यह भी पढ़े