दुखद हादसा : गंगोत्री धाम कीसे यात्रा कर वापस आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल (Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand)
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand- गंगोत्री धाम से यात्रा करके वापस आ रही बस गंगनानी के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बस में करीब 33 यात्री सवार थे। यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। शाम करीब 4 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 20 तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में कई तीर्थयात्री घायल भी हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अन्य का रेस्क्यू जारी है।
तीर्थ यात्रियों की बस त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बताई जा रही है बस क्रॉस बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिरी।
घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा-गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 20, 2023
आपातकालीन केंद्र उत्तरकाशी में भी इस दुर्घटना के संबंध में प्रेसनोट जारी किया है, जिसने बताया गया है कि आज 20.08.2023 को तहसील भटवाडी अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे यात्रियों का वाहन (UK-07 PA 8585) खायी में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में लगभग 33 व्यक्ति बताये गये हैं। घटना में अभी तक 07 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 27 व्यक्ति घायल, जबकि एक व्यक्ति लापता। घायलों रेस्क्यू कर रोड तक लाया गया है। विस्तृत्त सूचना पुनः प्रेषित की जायेगी। जिला प्रशासन, पुलिस / एन०डी०आर०एफ० / एस०डी०आर०एफ० / मेडिकल टीम मौके पर मौजूद हैं।